Site icon चेतना मंच

Bharat Mandapam: भारत की विराट भव्यता और दर्शन का प्रतीक “भारत मंडपम”पीएम मोदी ने देश को किया समर्पित

Bharat Mandapam

Bharat Mandapam

 

Bharat Mandapam: पिछले एक दशक में भारत में एक के बाद एक ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्माण हुए हैं जो विश्व स्तर पर हमारी बुलंदियों को दुनिया भर में आकर्षित कर रहे हैं उसमें चाहे भारत की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण हो या फिर इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ का निर्माण, नेशनल वॉर मेमोरियल हो या पुलिस मेमोरियल , भारत की विराट भव्यता और दर्शन का प्रतीक “भारत मंडपम” देश को समर्पित हो या फिर हमारे लोकतंत्र का नया तोहफा दुनिया भर में अपने भव्यता और विराट का प्रतीक नई संसद या फिर  राजधानी दिल्ली का कर्तव्य पथ…. विश्व स्तर के इस दशक के नए निर्माण में मोदी सरकार ने राजधानी दिल्ली में भारत के भव्य और विराट दर्शन को प्रतिबिंबित करता भारत का अद्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, जिसका नाम “भारत मंडपम”रखा गया है देश को समर्पित किया गया .

Bharat Mandapam: : पीएम मोदी ने कन्वेंशन सेंटर का किया उद्घाटन ,कहा देश का दम देखेगी दुनिया

Bharat Mandapam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर (IECC Complex) का उद्घाटन करते हुए कहा की देश तेजी से विकास कर रहा है । हमारे तीसरे कार्यकाल मे दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्थाओं में भारत का नाम होगा, जो मोदी की गारंटी है । इस गारंटी के साथ मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का दावा ठोक दिया । इस कन्वेंशन सेंटर का नाम ‘भारत मंडपम’ रखा गया है ।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर में इसके आधिकारिक उद्घाटन से पहले पूजा की। उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया। ‘भारत मंडपम’ के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा ‘बड़ा सोचो,बड़ा सपना देखो और बड़े काम करो।’ इस उद्घाटन समारोह मे 3,000 मेहमान शामिल हुए। इसमे मंत्रिमंडल के सदस्य ,उद्योग और फिल्म जगत की हस्तियों के आलावा अन्य प्रमुख लोग भी शामिल थे। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये।

विपक्षियों ने इसे बहुत रोकने की कोशिश की:

उन्होनें कहा की हमारे देश मे नकरात्मक सोच वाले लोग भी है ।उन्होने इस कार्य को रोकने के लिए खूब तूफ़ान मचाया और इसे रोकने के लिए अदालत तक गए ।उनका कहना है कि कुछ लोगो की आदत होती है अच्छे काम को रोकने टोकने की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे है , और सारी दुनिया कहना है कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी है। यह ‘भारत मंडपम ‘हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया हुआ तोहफा है । कुछ दिनो बाद यहा G20 से जुड़े आयोजन होंगे। देश के आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में 34 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए । रेल,रोड नेटवर्क में भी देश की प्रगति बेहतर है ।

इस ‘Bharat Mandapam: मे क्या खास है :

सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के आईटीपीओ के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी। इस परियोजना को करीब 2,700 रुपये की लागत से डेवलप किया गया है। इसमें 54 हजार वर्ग मीटर का एयर कंडीशंड कन्वेंशन सेंटर, तीन ओपन एम्पीथियेटर, इसके अलावा सात नए एग्जीबिशन हॉल भी इसमे हैं। इसमे बने हॉल मे 7 हजार से ज्यादा लोग बैठ सकतें है । 123 एकड़ के भूभाग में तैयार इस परिसर को देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। Bharat Mandapam

छेड़खानी के मामलों में डरने के बजाय तन कर खड़ी हों जाएं महिलाएं, IPS अफसर ने पढ़ाया पाठ Noida News

Exit mobile version