Kangana Ranaut : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे धीरे-धीरे आते जा रहे हैं जिसमें कई कैंडिडेट्स के आगे निकलने तो कुछ के पीछे चलने की खबरें सामने आती जा रही है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक के कई सितारे चुनाव लड़ते हुए रैली से लेकर रोड शो तक करते नजर आए। इन सितारों में एक नाम मंडी (Mandi) से भाजपा कैंडिडेट्स कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी नाम शामिल है। फिलहाल अभी फाइनल नतीजा आने में कुछ समय की देरी ओर है लेकिन बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर करीब 70 हजार से वोटों से आगे चल रही थी। इसके लिए कंगना दीया-बाती भी करती हुई नजर आ रही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडी की लोकसभी सीट से कंगना ने जीत हासिल कर ली है।
मंडी से जीतती नजर आ रही है Kangana
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को मंडी से जीत मिलती हुई नजर आ रही है। मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में कूदे थे। बता दें अब तक कंगना रनौत को 388210 वोट मिल चुके हैं वहीं विक्रमादित्य सिंह अब तक 338730 हासिल कर पाए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर पूरी दुनिया की नजर है। वहीं फिल्मी दुनिया में इंट्रेस्ट रखने वाले लोग मंडी सीट पर नजरें गड़ाए हुए हैं। दोपहर 1 बजे तक के रुझानों के हिसाब से कंगना रनौत की जीत पक्की होती दिखाई दे रही है। इसी दौरान कंगना ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैं कहीं नहीं जा रही हूं-कंगना
चुनाव के नतीजों से उत्साहित कंगना ने एक बातचीत के दौरान विक्रमादित्य पर निशाना साधते हुए कहा, खैर वो तो अब ओछी बातें करने का खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। किसी महिला के बारे में इस तरह की ओछी बातें करना वो तो आज साफ हो रहा है। हमें जिस तरह से लीड मिली है, भारतीय जनता पार्टी को जो लीड मिली है, मंडी क्षेत्र से। मंडी की जनता ने बेटियों के अपमान को अच्छी तरह नहीं लिया है। जहां तक मेरे मुंबई जाने का सवाल है, मेरी तो ये जन्मभूमि है। यहां मैं लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी। जिस तरह से मोदीजी का सपना है, सबका साथ सबका विकास मैंने हमेशा से कहा है कि उनकी सेना बनकर काम करूंगी। तो मैं कहीं नहीं जा रही, हो सकता है कि किसी और को अपने बस्ते पैक करके कहीं जाना पड़े। मैं कहीं नहीं जा रही।
कंगना रनौत, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, अरुण गोविल जानें कौन किन सीटों पर चल रहा है आगे?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें