Saturday, 11 January 2025

AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, पुलिस हुई सतर्क

Gurpreet Gogi Death : पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि लुधियाना…

AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत, पुलिस हुई सतर्क

Gurpreet Gogi Death : पंजाब के लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे गुरप्रीत गोगी की मौत (AAP MLA Gurpreet Gogi died) हो गई है। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत गोगी की मौत गोली लगने से हुई है। गुरप्रीत गोगी को इस घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गुरप्रीत गोगी की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।

गुरप्रीत गोगी के सिर पर लगी गोली

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना शुक्रवार रात 11.30 बजे हुई। कहा जा रहा है कि गुरप्रीत गोगी के सिर पर गोली लगी। फायर की आवाज सुनते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई जब घरवालों ने कमरे में जाकर देखा तो गुरप्रीत गोगी खून से लथपथ पड़े थे जिसके बाद परिजन उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले गए। पुलिस का कहना है कि, यह पूरी घटना उस दौरान हुई जब विधायक अपने कमरे में अकेले थे। अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ करते हुए गुरप्रीत बस्सी गोगी को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। लुधियाना DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा, परिवार और घर में मौजूद लोगों के मुताबिक, गुरप्रीत गोगी की मौत खुद के ही एक्सीडेंटल फायर से सिर में गोली लगने से हुई।  अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद गुरप्रीत गोगी के शव को DMC अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आज (शनिवार) को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

2022 में हुए थे AAP में शामिल

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि विधायक की मौत के मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। जांच चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुरप्रीत गोगी ने 2022 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। गुरप्रीत गोगी ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान लुधियाना से दो बार के पूर्व कांग्रेस विधायक भारत भूषण आशु को हराया था। AAP के विधायक की मौत के बाद लुधियाना के DMC अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ लग गई है। वहीं अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी खुलकर जानकारी नहीं दे रही है।

लखनऊ सपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, व्हाट्सएप का आखिरी मैसेज ‘दुआओं में याद रखना’ …

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post