Abhinav Arora : बाल संत और ‘रील बनाने वाले बाबा’ अभिनव अरोड़ा के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में, स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा मंच से उतारकर उन्हें “मूर्ख” कहने के बाद विवाद शुरू हुआ थ। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली के 10 वर्षीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और आध्यात्मिक कॉन्टेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है।
अभिनव की मां ने दी जानकारी
अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने बताया कि उनके बेटे ने केवल भक्ति में लीन रहते हुए आध्यात्मिक सामग्री साझा की है, फिर भी उन्हें और उनके परिवार को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अभिनव को धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि उन्हें मार दिया जाएगा। इसके अलावा, उन्हें एक धमकी भरा संदेश भी मिला था, जिसमें उनके बेटे को जान से मारने की बात लिखी थी। अरोड़ा परिवार ने इस मुद्दे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब अभिनव हाल ही में स्वामी रामभद्राचार्य के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान विवाद में घिर गए थे।
24 घंटे गनर रहेगा साथ
अभिनव के वकील डॉ. किसलय पांडेय इस मसले को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर अभिनव को कोई धमकी दे रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और बाल संत अभिनव अरोड़ा को सुरक्षा दे दी गई है। यानी उनकी गनर दिए गए हैं जो 24 घंटे उनके साथ रहेंगे। अभिनव ने बातचीत में बताया कि जहां सभी लोग दिवाली की खरीदारी में व्यस्त हैं, वहीं उनके परिवार को धमकी भरे कॉल्स मिल रहे हैं। अभिनव ने कहा, “रामभद्राचार्य जी ने मुझे डांटा, लेकिन इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है?” धमकियों के चलते अभिनव और उनकी बहन स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।
7 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज
अभिनव के माता-पिता ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है जिन्होंने अभिनव पर रोस्ट और आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉ. किसलय पांडेय इस केस को लड़ रहे हैं। धमकियों के बाद अभिनव का परिवार काफी चिंतित है और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है, ताकि उनका बेटा बिना डर के सामान्य जीवन जी सके।
परिवार ने मांगी सुरक्षा
अभिनव के परिवार ने धमकी के बाद अभिनव को सिक्योरिटी देने की मांग की है। अभिनव के परिवार के लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं और ऐसे में वह अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। परिवार ने प्रशासन से निवेदन किया है कि वह अभिनव की सुरक्षा सुनिश्चित करे, ताकि वह बिना डर के अपने धार्मिक कार्यों को जारी रख सकें। Abhinav Arora