Adani Green Energy : दुनियाभर में भारत अपना दबदबा बढ़ रहा है, चाहे कोई भी सेक्टर हो भारत के बिजनेसमैन अपने कारोबार का लगातार विस्तार कर रहे हैं। अगर बात की जाए एनर्जी सेक्टर की तो अरबपति गौतम अडानी इस क्षेत्र में विशेष फोकस कर रहे हैं, यहीं वजह है कि उनका अडानी ग्रुप गुजरात के खावड़ा में स्थित एक बंजर जमी पर देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी प्लांट खड़ा करने वाले हैं। आपको जान कर हैरानी होकी कि यह एनर्जी प्लांट फ्रांस के पेरिस में मौजूद एनर्जी प्लांट से गुना बढ़ा होगा।
कहां तैयार किया जा रहा ये प्लांट
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप की ओर से बनाया जा रहा ग्रीन एनर्जी प्लांट पाकिस्तान के ठीक बगल में तैयार करवाया जा रहा है। अडानी ग्रुप की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से ये योजना एक बताई जा रही है। आपको बता दें गौतम अडानी की कंपनी Adani Green Energy Ltd ने इस प्लांट को तैयार किया है। गुजरात के खावड़ा में पाकिस्तान की सीमा के पास बनाए गए इस प्लांट में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से ग्रीन एनर्जी बनाई जाएगी। अगर बात की जाए इस पूरे प्लांट के साइज की , तो अडानी का यह प्लांट लगभग 538 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ बताया जा रहा है, जो पेरिस के आकार से लगभग 5 गुना बढ़ा है।
जमीन देख कही थी ये बात
मिली जानकारी के अनुसार भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी ने साल 2022 में अपने इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात के खावडा में पहली बार आए थे। इस जगह को देखकर उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा था कि क्या किसी को इस जगह पर एक भी मच्छर मिल सकता है? जिसके बाद अडानी ग्रुप ने इस जमीन पर न सिर्फ सौर पैनल लगाया है, जो सूरज की किरणों को बदल कर बिजली बना देगा, बल्कि लेबर कॉलोनियां और खारे पानी को पंप करने के लिए अलवणीकरण संयंत्र में भी मदद करेगा।
आने वाले समय में 30 गीगा वाट स्वच्छ बिजली देगा प्लांट
मिली रिपोर्ट के अनुसाप अभी इस प्लांट की क्षमता 2000 मेगा वाट या 2 गीगा वाट तक बिजली उत्पादन की है। अडानी ग्रीन एनर्जी के मैनेजिंग डाइरेक्टर विनीत जैन के अनुसार, कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2024-25 में ही इसे 4 गीगा वाट तक पहुंचाने की है। वहीं जब गौतम अडानी का यह प्लांट बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देगा, तब यह 30 गीगा वाट स्वच्छ बिजली का उत्पादन कर सकेगा। उसमें 26 गीगा वाट का उत्पादन सोलर से और 4 गीगा वाट का उत्पादन पवन ऊर्जा से किया जाएगा। इस बारे में कंपनी का कहना है कि गुजरात के खावड़ा प्लांट अपने पीक पर 81 अरब यूनिट बिजली प्रोड्यूश करेगा, जो बेल्जियम, चिली और स्विट्जरलैंड जैसे देशों की पूरी खपत से ज्यादा है।
1.5 लाख करोड़ रुपये का है इन्वेस्टमेंट
देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Adani Green Energy खावड़ा में स्वच्छ बिजली उत्पादन के लिए करीबन 1.5 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट कर रही है। कंपनी इस प्रोजेक्ट को साल 2070 तक शुद्ध-कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की व्यापक योजना के हिस्से के तौर पर देख रही है। AGEL का यह प्लांट जिस क्षेत्र में बन रहा है, वहां से आखिरी बस्ती लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर बनी है। ऐसे में अडानी ग्रुप करीबन 8 हजार कर्मचारियों के लिए कालौनी और जरूरी बुनियादी सुविधाएं देने की तैयारियों में जुटी है। इन सुविधाओं में कर्मचारियों के लिए पीने के स्वच्छ पानी से लेकर सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं के अलावा कंपनी मोबाइल फोन रिपेयर शॉप जैसी सर्विसेज भी देने की तैयारी कर रही है।
दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान है गौतम अडानी
आपको बता दें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं। बात की जाएं ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की तो, उसके अनुसार उनकी नेटवर्थ 104 अरब डॉलर की है। संपत्ति के इस आंकड़े के साथ गौतम अडानी दुनिया के 14वें सबसे अमीर इंसान हैं। साल 2024 में केवल 4 ही महीने बीते है, लेकिन इन चार महीनों में ही गौतम अडानी की संपत्ति में 19.2 अरब डॉलर तक का इजाफा हुआ है।
भारत में टेस्ला की निवेश योजनाओं के लिये पीएम मोदी से मिलेंगे एलन मस्क
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।