Shimla : शिमला। देश के कई हिस्सों में दैवीय आपदाओं (Divine calamities) से लोग हलकान हैं। अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) जिले में भारत-तिब्बत सीमा पर बादल फटने की घटना हुई है। इससे कई गांवों में बाढ़ (Flood) आ गई है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे चांगो और शालखर गांवों में बादल फटने से एक छोटा पुल, एक श्मशान घाट और कई बाग क्षतिग्रस्त हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि नहरों से पानी उफनकर गिरने से शालाखर और आसपास के कई गांवों और खेतों में गंदा पानी घुस गया। मोख्ता ने बताया कि इन गांवों में नुकसान का आंकलन जमीनी रिपोर्ट मिलने के बाद किया जाएगा।