Saturday, 27 July 2024

भाजपा नेता बोले कि नरेन्द्र मोदी करते रहेंगे देश का नेतृत्व

Bhartiya Janta Party : भारतीय जनता पार्टी BJP के नेताओं ने शनिवार को बड़ी सफाई दी है। BJP के राष्ट्रीय…

भाजपा नेता बोले कि नरेन्द्र मोदी करते रहेंगे देश का नेतृत्व

Bhartiya Janta Party : भारतीय जनता पार्टी BJP के नेताओं ने शनिवार को बड़ी सफाई दी है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा तथा केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी अगले पांच साल भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। BJP के नेताओं ने यह सफाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर दी है। BJP के दूसरे नेताओं ने भी इस विषय में अपनी-अपनी बात कही है।

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बयान दिया था। श्री केजरीवाल ने अपने बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने प्रिय साथी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल PM मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। BJP में 75 साल का होने पर उस नेता को रिटायर कर दिया जाता है। 17 सितंबर के बाद PM मोदी 75 साल के होकर रिटायर हो जाएंगे और फिर वें अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे। अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर BJP नेताओं ने पलटवार किया है। पलटवार करने वाले नेताओं में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा तथा BJP के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शामिल हैं।

अमित शाह बोले PM मोदी करते रहेंगे देश का नेतृत्व

गुजरात में एक प्रेस कॉन्फ्रनेंस में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर किए गए सवाल पर BJP नेता अमित शाह ने कहा, ‘देखिए, मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे INDI अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है. मोदी जी ही यह टर्म पूरी करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है।’

‘विपक्ष के पास न कोई नीति, न कोई कार्यक्रम’

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शनिवार को कहा, ‘केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गए हैं. देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है। अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ़ रहे हैं।’

उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जनता जानती है मोदी जी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है. मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी देश को नए शिखर पर ले जाएंगे। विपक्ष खुश न हों, कोई मुगालता ना पाले. मोदी जी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे। INDI गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि ‘आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी ही, भारत को मजबूत बनाएगा तो मोदी ही।’

अचानक सड़क पर बिखर गए 7 करोड रुपए के नोट, सड़क पर मच गई अफरा तफरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post