Saturday, 16 November 2024

Bihar News : राजधानी की सड़क पर पुलिसवालों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

Patna : पटना। बिहार में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी अब सीधे हमले से नहीं कतरा रहे हैं।…

Bihar News : राजधानी की सड़क पर पुलिसवालों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

Patna : पटना। बिहार में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी अब सीधे हमले से नहीं कतरा रहे हैं। पहले राज्य के छोटे शहरों और कस्बों में पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती थीं, लेकिन अब राजधानी में अपराधियों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। यह वारदात राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके में हुई।

पटना की सड़क पर पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला पीरबहोर थाना इलाके के पटना मार्केट के पास का है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां कुछ लोग हथियार से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिया मस्जिद के पास खड़े चार युवकों की तलाशी लेने लगी। तलाशी के बाद पुलिस ने चारों युवकों को अपने साथ थाने लेकर आने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था न केवल उन्हें छुड़ा लिया, बल्कि पुलिस वालों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीरबहोर थाने की पुलिस टीम पटना की सड़क पर पिटती रही। पुलिसवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

असामाजिक तत्व इतने पर ही नहीं रुके। पीरबहोर थाना इलाके के इन लोगों ने थाने का घेराव तक कर लिया। लोग आरोप लगा रहे थे कि पुलिस सादी वर्दी में पटना मार्केट के पास स्थित शिया मस्जिद पर पहुंची थी और बेवजह लोगों को परेशान कर रही थी। हथियार जांच के नाम पर लोगों की तलाशी ली जा रही थी और कुछ नहीं मिलने के बावजूद बहस करने के आरोप में युवकों को हिरासत में ले रही थी। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि उसे जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के युवक हथियार से लैस होकर शिया मस्जिद के पास मौजूद हैं। काफी देर तक इस मामले को लेकर पीरबहोर थाने के आसपास हंगामा होता रहा। आखिरकार असामाजिक तत्वों के सामने पुलिस को ही झुकना पड़ा और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह वापस किया गया।

Related Post