IND vs Eng 5th Test Score : धर्मशाला में भारत और इंग्लेड़ के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लेड को भारत ने एक पारी और 64 रन से करारी शिकस्त देते हुए पांच मेचों की सीरीज में चार एक की बढ़त बना ली है। इंग्लेड की टीम दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में जैसे ही 5 विकेट लिए, उन्होंने ऐसा टेस्ट मैच की पारी में 36 वीं बार किया। इस तरह अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल वाले खिलाड़ी बन गए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा किया। वहीं अश्विन ने सर रिचर्ड हेडली की भी बराबरी कर ली, जिन्होंने 36 बार ऐसा किया। शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार एक पारी में 37 बार ऐसा कारनामा किया।
IND vs Eng 5th Test Score
MP के मंत्रालय भवन में लगी आग, जरूरी दस्तावेज जल के खाक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।