Chandigarh Mayoral Election : चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। इस फैसले को आम आदमी पार्टी (AAP) की एक बड़ी जीत माना जा रहा है। मेयर चुनाव में हुई गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नतीजों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
Chandigarh Mayoral Election
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत आखिरकार संविधान और लोकतंत्र की हुई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बहुत-बहुत शुक्रिया कहा।
बीजेपी पर जमकर बरसे केजरीवाल
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने इस जीत को INDIA गठबंधन की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि भाजपा वालों ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में 36 में से आठ वोट चोरी कर लिए। यह वोट का 25 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि देश में 90 करोड़ वोट हैं। अभी लोकसभा चुनाव होने हैं। अगर भाजपा उसमें 25 प्रतिशत वोट चोरी करेगी तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सुना तो था कि भाजपा वाले चोरी करते हैं, लेकिन आज इनका सबूत भी मिल गया। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिल गई थी।
‘पूरे देश को मिलकर जनतंत्र को बचाना पड़ेगा’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश को सोचना पड़ेगा कि अगर जनतंत्र नहीं बेचगा तो कुछ नहीं बचेगा। आज जितने विश्वास के साथ ये कह रहे हैं कि 370 सीट आएंगी। एक तरह से देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं ये लोग कि तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है हमें। हमारी तो आ रही हैं 370 सीट। उन्हें इतना विश्वास 370 सीट का कहां से आ रहा है, कुछ तो गड़बड़ कर रखी है इन्होंने। अगर किसी देश के अंदर चुनाव से पहले पार्टियां साफ साफ कहना चालू कर दे कि हमें वोट की जरूरत नहीं है, वोट की जरूरत नहीं है। उस देश में जनतंत्र नहीं है। पूरे देश को मिलकर जनतंत्र को बचाना पड़ेगा। इसलिए भी साफ है कि ये लोग चुनाव जीतते नहीं है, ये लोग चुनाव चोरी करते हैं।
भाजपा को बेनकाब कर दिया
चंडीगढ़ मेयर चुनाव ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया। इन लोगों को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराया जा सकता है, एकता और अच्छी प्लानिंग से हराया जा सकता है। चंडीगढ़ के लोगों की भी जीत हुई और पूरे देश की जीत हुई। भाजपा ने इस चुनाव और इसके परिणाम को चोरी कर लिया था। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा वाले पहले ईवीएम में धांधली करते हैं, फिर भी हार जाएं तो खरीद फरोख्त, डराने धमकाने और सत्ता व अधिकारों के दुरुपयोग में लग जाते हैं। वहीं केजरीवाल ने लोकसभा में गगठबंधन पर कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बातचीत का दौर जारी है, जल्द ही घोषणा की जाएगी।
सुप्रीम फैसला : चंडीगढ़ में आप की ऐतिहासिक जीत, कुलदीप होंगे नए मेयर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।