चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा 95 वर्षीय बादल की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Chandigarh
Akash Gurjar : आकाश गुर्जर को इंसाफ दिलाने के लिए गुर्जर महापंचायत 4 मई को
बादल के स्वास्थ्य को लेकर अमित शाह चिंतित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह जानकर चिंतित हूं कि दिग्गज नेता श्री प्रकाश सिंह बादल जी अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। श्री सुखबीर सिंह बादल जी के साथ उनके स्वास्थ्य के बारे में टेलीफोन पर चर्चा की। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Chandigarh
Pune : पुरस्कार हादसा : अजित पवार ने फिर की न्यायिक जांच की मांग
पांच बार पंजाब के सीएम रह चुके हैं बादल
बादल को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके बादल को पिछले साल जून में उदर रोग और दमा संबंधी समस्याओं की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फरवरी 2022 में उन्हें कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनके हृदय और फेफड़े की जांच भी हुई थी। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जनवरी 2022 में उन्हें लुधियाना स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिअद संरक्षक को डॉक्टरों ने सलाह दी थी कि वह खासकर कोरोना वायरस संक्रमण के बाद नियमित तौर पर एहतियाती जांच कराते रहें।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।