Friday, 15 November 2024

Chhattisgarh Political News : आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी : बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक रैली में भाषण के दौरान झूठ…

Chhattisgarh Political News : आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी : बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक रैली में भाषण के दौरान झूठ बोलने का आरोप लगाया। राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने और किसानों से धान खरीदने को लेकर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया था।

Chhattisgarh Political News

बनारस में 1000-1200 क्विंटल पर धान बेचने को क्यों मजबूर हैं किसान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा कि आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी। प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए। बघेल ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है। अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपये क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी?

Wrestler Sexual harassment Case : 18 जुलाई को हाजिर हों बृजभूषण : कोर्ट

झूठ पर अटक गई है भाजपा की सूई

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफी हो गई थी। लेकिन, भाजपा की सूई अटक गई है। बघेल ने कहा कि भाजपा का ‘2100 रुपये क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है। वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता। आप भी नहीं।

Chhattisgarh Political News

Karnataka Budget : विधानसभा में बजट पेश, चुनावी गारंटी के लिए 52,000 करोड़ रुपये का प्रावधान

राज्य में इस वर्ष के अंत में होने हैं चुनाव

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है, भ्रष्टाचार कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर राज्य में सरकार बनने पर शराब बंदी समेत अन्य वादे 10 दिनों के भीतर पूरा करने की कसम खाई थी। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। वर्ष 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#bhupeshbaghel #pmmodi #chhattisgarhnews

Related Post