NEET PG 2025 Cut Off में बड़ा बदलाव, सोशल मीडिया पर हंगामा

NEET PG: NEET PG 2025 Cut Off में बड़ी कटौती के बाद माइनस 40 पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवारों को भी PG मेडिकल एडमिशन की अनुमति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। जानिए नया कट ऑफ क्या है, किन कैटेगरी को फायदा मिलेगा और सरकार ने यह फैसला क्यों लिया?

Neet
NEET PG Cut Off
locationभारत
userअसमीना
calendar14 Jan 2026 02:36 PM
bookmark

भारत के मेडिकल एजुकेशन सिस्टम को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा NEET PG 2025 के क्वालिफाइंग कट-ऑफ में भारी कमी के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। इस फैसले के तहत अब SC, ST और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स माइनस 40 पर्सेंटाइल तक स्कोर करने के बावजूद MS और MD जैसे पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य माने जाएंगे। वहीं जनरल और EWS कैटेगरी के लिए भी कट-ऑफ में राहत दी गई है। सरकार का कहना है कि यह फैसला हजारों खाली पड़ी PG मेडिकल सीटों को भरने के लिए लिया गया है लेकिन सवाल यह है कि क्या इससे मेडिकल क्वालिटी पर असर पड़ेगा?

क्या है NEET PG 2025 का नया Cut Off Criteria?

अब तक NEET PG में SC, ST और OBC उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग कट-ऑफ 40वां पर्सेंटाइल था यानी लगभग 800 में से 230–240 अंक। नए आदेश के अनुसार इस कट-ऑफ को घटाकर 0 पर्सेंटाइल कर दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि निगेटिव मार्क्स लाने वाला कैंडिडेट भी सीट उपलब्ध होने की स्थिति में PG मेडिकल कोर्स में दाखिला पा सकता है। यही बात सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा विवाद का कारण बन रही है।

सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?

दरअसल NEET PG 2025 की एडमिशन प्रक्रिया काफी देरी से चल रही है। अभी तक तीसरी काउंसलिंग भी शुरू नहीं हो पाई है और अनुमान है कि 20,000 से ज्यादा PG मेडिकल सीटें खाली रह सकती थीं। मंत्रालय का मानना है कि डॉक्टरों की कमी और सीटों की बर्बादी रोकने के लिए कट-ऑफ में ढील जरूरी थी। सरकार इसे एक व्यावहारिक समाधान बता रही है।

सोशल मीडिया पर क्यों भड़का गुस्सा?

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डॉक्टरों और आम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक डॉक्टर ने लिखा कि यह शायद दुनिया का इकलौता देश है जहां जीवन और मृत्यु से जुड़े पेशे में क्वालिटी से समझौता किया जा रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जो लोग यह पॉलिसी बना रहे हैं वे खुद इन डॉक्टरों से इलाज नहीं कराएंगे बल्कि महंगे अस्पतालों में जाएंगे। आम और गरीब लोग ही इसका असर झेलेंगे।

“5 साल MBBS करने के बाद सब बराबर होते हैं” वाली दलील

कुछ लोगों का मानना है कि MBBS पूरा करने के बाद सभी डॉक्टर एक जैसी बुनियादी ट्रेनिंग पा चुके होते हैं, इसलिए PG में कट-ऑफ कम करना इतना खतरनाक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ कई एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए मेरिट और स्किल सबसे अहम फैक्टर होने चाहिए क्योंकि PG लेवल पर डॉक्टर सीधे जटिल बीमारियों का इलाज करते हैं।

क्या इससे मरीजों की सुरक्षा पर असर पड़ेगा?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस फैसले से मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ेगी। आलोचकों का कहना है कि कम मेरिट वाले कैंडिडेट्स को स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग देना भविष्य में हेल्थकेयर सिस्टम के लिए जोखिम भरा हो सकता है। वहीं समर्थकों का तर्क है कि PG ट्रेनिंग के दौरान डॉक्टरों की कड़ी निगरानी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है जिससे क्वालिटी कंट्रोल बना रहता है।

NEET PG Cut Off विवाद का बड़ा सच

यह विवाद सिर्फ कट-ऑफ का नहीं है बल्कि यह भारत के मेडिकल एजुकेशन सिस्टम, आरक्षण नीति और हेल्थकेयर क्वालिटी से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। एक तरफ सीटें खाली जाने का डर है तो दूसरी तरफ मरीजों की जान से जुड़ी चिंताएं हैं। यही वजह है कि NEET PG 2025 Cut Off को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

किसान के लिए धन की देवी बन गई है भैंस

हरियाणा के अंबाला क्षेत्र के साहा गाँव में रहने वाले रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यूट्यूब पर तो बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की धूम मची हुई है।

अंबाला के किसान बिल्लू की मुर्रा भैंस ‘सुंदरा’
अंबाला के किसान बिल्लू की मुर्रा भैंस ‘सुंदरा’
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar14 Jan 2026 02:25 PM
bookmark

Murrah buffalo : लक्ष्मी माता को धन की देवी कहा जाता है। धन की देवी के रूप में लक्ष्मी माता की ही पूजा की जाती है। एक किसान के लिए लक्ष्मी माता नहीं बल्कि भैंस धन की देवी बन गई है। भैंस के द्वारा यह साधारण किसान खूब मालामाल हो रहा है। भैंस के कारण ही इस किसान को एक ट्रेक्टर तथा एक बुलट मोटर साइकिल ईनाम में मिले हैं। इस किसान की भैंस ने एक दिन में 30 किलो दूध देने का रिकार्ड बनाया है। 

साधारण किसान बिल्लू को भैंस ने कर दिया मालामाल

भैंस के धन की देवी बनने का यह अनोखा मामला हरियाणा प्रदेश के अंबाला क्षेत्र का है। अंबाला में रहने वाले किसान रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू के लिए उसकी मुर्रा नस्ल की भैंस धन की देवी से कम नहीं है। बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस एक दिन में 30 लीटर दूध देने का चमत्कार करके दिखा रही है। हरियाणा के अंबाला क्षेत्र के साहा गाँव में रहने वाले रविन्द्र कुमार उर्फ बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यूट्यूब पर तो बिल्लू की मुर्रा नस्ल की भैंस की धूम मची हुई है।

प्रतियोगिता में जीत ली बुलेट मोटरसाइकिल 

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भैंसों की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। बिल्लू की मुर्रा भैंस ने 29.650 किलो दूध देकर कुरुक्षेत्र की प्रतियोगिता में बुलेट गाड़ी जीत ली। इससे पहले भी ये भैंस दो प्राइज जीत चुकी है। एक साल में ये उसका तीसरा प्राइज है। इससे पहले उसने एक प्रतियोगिता में ट्रैक्टर जीता था और एक बार दो लाख का इनाम जीता था।  रवींद्र कुमार (बिल्लू) पढ़े-लिखे कम हैं, लेकिन बचपन से ही उन्हें पशुओं के साथ लगाव रहा है। भैंसों के साथ-साथ उन्होंने गाय और बकरी भी रखी है। बिल्लू कहते है कि उन्हें इन सभी का बहुत शौक है। प्राइज जीतकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। बिल्लू ने अपने बच्चों को भी इसी काम में लगा दिया है। हालांकि, उनके रिश्तेदार कहते हैं कि बच्चों को विदेश क्यों नहीं भेजते। इसके जवाब में उनका कहना है कि विदेश भेजने से अच्छा है कि यहीं पर अगर अच्छा व्यवसाय करते हैं तो अच्छी खासी इनकम हो सकती है।

बेहद अनोखी है बिल्लू की मुर्रा भैंस 

बिल्लू की मुर्रा भैंस सुंदरा ने हाल ही में कुरुक्षेत्र में DFA डेयरी फार्म एसोसिएशन हरियाणा के पशु मेले में 29.650 किलोग्राम (लगभग 29.65 लीटर) दूध एक दिन में देकर पहला स्थान हासिल किया। ये उपलब्धि काफी बड़ी है क्योंकि मुर्रा भैंस का औसत दूध 10-18 लीटर होता है, और 25 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली भैंसें ही चैंपियन मानी जाती हैं। 29.65 किलो वाला रिकॉर्ड हरियाणा के टॉप लेवल कॉम्पिटिशन में भी बेहद शानदार है। बिल्लू हरियाणा के जाने-माने मुर्रा ब्रीडर हैं। उनकी फार्म पर कई सुपर क्वालिटी मुर्रा भैंसें हैं, जिनके मिल्किंग वीडियो पर यूट्यूब में लाखों व्यूज हैं। Murrah buffalo

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

वसई-पालघर में वोटरों को लुभाने की कोशिश? नकदी जब्त, जांच में जुटी पुलिस

नगर निकाय चुनाव से पहले वसई-पालघर इलाके में सियासी माहौल उस समय गरमा गया, जब वसई फाटा क्षेत्र में पैसे बांटने का आरोप सामने आया। बहुजन विकास आघाड़ी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने देर रात कुछ लोगों को कथित तौर पर नकदी बांटते हुए रंगेहाथ पकड़ने का दावा किया है।

Elections in Vasai-Palghar
वसई-पालघर में चुनाव (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar14 Jan 2026 01:11 PM
bookmark

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी और चर्चा का माहौल बना रहा।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बता दें कि पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वसई फाटा में पकड़े गए मामले की जांच जारी है। नकदी कहां से लाई गई और किस उद्देश्य से बांटी जा रही थी, इसकी जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है।

प्रचार खत्म होते ही सामने आई शिकायतें

बता दें कि प्रचार समाप्त होने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोरहे ने बताया कि कौसरबाग, कोंढवा और कटराज जैसे इलाकों में शिवसेना उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को पैसे बांटे गए और डराने-धमकाने की कोशिश की गई।

कार्यकर्ताओं को धमकाने का भी आरोप

बता दें कि यह भी आरोप लगाया कि कुछ वार्डों में शिवसेना के कार्यकर्ताओं को प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा धमकाया गया। गोरहे ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाती हैं।

शिवसेना नेता ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सकें।

संबंधित खबरें