Dearness Allowance : महंगाई भत्ता (dearness allowance)सभी सरकारी कर्मचारियो को साल मे दो बार दिया जाता है । सरकार के नियमानुसार महंगाई भत्ता एक बार जनवरी से दिया जाता है और दूसरी बार जुलाई से दिया जाता है ।लेकिन इसकी घोषणा होली से पहले और दिवाली से पहले हो जाती है ।जब इसका ऐलान होता है तब सरकार कर्मचारियो को अतिरिक्त पैस देती है और बाद मे आगे की पूरी सैलेरी जोड़ने मे इसे भी शामिल किया जाता है ।इसलिये कहा जाता है की जब सरकारी कर्मचारियो का डीए बढ़ता है तो सैलेरी भी बढ़ जाती है ।
Dearness Allowance :
लेकिन इस बार होली पर होने वाली घोषणा अभी तक नही हुई है,पहले कहा जा रहा था की होली के पहले ये घोषणा होगी,फिर कहा गया की होली पर की जाएगी या उससे ठीक पहले महंगाई भत्ते यानि की डीए की घोषणा हो जाएगी।लेकिन यह इंतजार बढ़ता ही जा रहा है और इसके साथ सरकारी कर्मचारियों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है ।सभी कर्मचारियो को यह इन्तजार होता है की अब उनकी सैलेरी मे इजाफा होगा।
Smriti Irani : राहुल के कारण कांग्रेस ‘राजनीतिक तबाही’ की ओर
उधर कई राज्यो मे नई पेंशन योजना बन्द करने के बाद पुरानी पेंशन योजना(ops) लागू करने की घोषणा के बाद अन्य राज्यो से भी ऐसी ही मांग सामने आ रही है ।पिछ्ले हफ्ते कैबिनेट मे आज के लिये ये बात ताल गयी थी।महंगाई की बढ़ती हुई मार मे लाखो कर्मचारियों को इस महंगाई भत्ते की आस है ।पहले कहा जा रहा था की होली से पहले ये घोषणा हो जाएगी।फिर कहा गया की होली के दिन या ठीक उससे पहले होगी। पर ऐसा कुछ भी नही हुआ ।अब खबर सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार आज कैबिनेट की बैठक नहीं हो रही है। अब सरकारी कर्मचारियों को थोड़ा और इन्तजार करना होगा।