Thursday, 2 January 2025

Delhi Auto Fare: दिल्ली में ऑटो में सफर करना हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया

Delhi Auto Fare: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो से चलने वाले यात्रियों को झटका दिया है। सरकार ने…

Delhi Auto Fare: दिल्ली में ऑटो में सफर करना हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया

Delhi Auto Fare: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो से चलने वाले यात्रियों को झटका दिया है। सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब ऑटो का मीटर 30 रुपये से डाउन होगा, पहले ये 25 रुपये था। इसके बाद हर किलोमीटर के लिए सवारी को 11 रुपये देने होंगे।

Delhi Auto Fare

दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन में कहा गया कि बिना एसी वाली टैक्सी के लिए यात्रियों को अब 40 रुपये के न्यूनतम किराये के बाद 17 प्रति किमी. देना होगा। इससे पहले ये 14 रुपये था। वहीं, एसी वाली टैक्सी का किराया 16 रुपये से 20 रुपये कर दिया गया है।

रात के किराये में कोई बदलाव नहीं
रात के 25 प्रतिशत चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वेटिंग चार्ज, जो वर्तमान में 30 रुपये है, 15 मिनट के ठहरने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा और अतिरिक्त सामान शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है। ऑटो रिक्शा के किराये में आखिरी संशोधन साल 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए, जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, यह नौ साल पहले 2013 में हुआ था।

केजरीवाल सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही बढ़े हुए किराये के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। ये बढ़े हुए किराये तभी ही निर्धारित कर दिए गए थे। उस दौरान सरकार ने कहा था कि ऑटो के किराये में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए 9 साल पहले 2013 में बढ़ोतरी हुई थी। 2020 में सीएनजी का किराया 47 रुपये था, जो अब दोगुना से अधिक हो गया है।

Bharat Jodo Yatra : शिवसेना (यूबीटी) शामिल होगी राहुल के भारत जोड़ो यात्रा में

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post