Wednesday, 25 December 2024

Delhi News केंद्र सरकार नौ सालों में सभी मोर्चों पर नाकाम रही : जदयू

Delhi News: जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र ने लोगों को सपने दिखाने के अलावा कुछ…

Delhi News केंद्र सरकार नौ सालों में सभी मोर्चों पर नाकाम रही : जदयू

Delhi News: जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र ने लोगों को सपने दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया और यह सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही।

Delhi News

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी नौवीं वर्षगांठ मनाने में जुटी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि यह सरकार केवल ‘प्रचार’ के भरोसे चल रही है और जनता से किये गये अपने किसी भी वादे को पूर्ण रूप से पूरा करने में नाकाम रही है।

रंजन ने कहा, ‘‘लोग ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा को बताना चाहिए कि उसने अपने वादे के मुताबिक कितने किसानों की आय दोगुनी की है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने का वादा किया था, लेकिन कच्चे तेल की कीमत घटने के बावजूद उनके दाम बढ़ ही गये हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘अंबानी और अडाणी’ जैसे केवल बड़े कारोबारी ही इस सरकार में समृद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारी-भरकम रकम खर्च करने के बावजूद गंगा नदी को साफ करने का अभियान नाकाम हो गया ।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने नौ सालों के कार्यकाल में प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो का इस्तेमाल विपक्षी दलों को निशाना बनाने में किया, सांप्रदायिकता की भावना को भड़काया और लोगों को भ्रमित किया।

नोएडा में तैयार इस वस्तु का नए ससंद भवन में हुआ इस्तेमाल Noida News

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post