G-20 : सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि जी-20 पर्यटन कार्य समूह की दूसरी बैठक घरेलू पर्यटन को ‘मिशन मोड’ में पेश करने पर केंद्रित है और इससे भारत को इस क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
G-20
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में एक से तीन अप्रैल तक आयोजित बैठक में 130 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें जी-20 के सदस्यों देशों, आमंत्रित देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों एवं उद्योग साझीदारों के प्रतिनिधि और राज्य के पर्यटन अधिकारी तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़े स्थानीय कारोबारी शामिल हैं।
बैठक के दूसरे दिन रेड्डी ने कहा कि इस सम्मेलन के पीछे घरेलू पर्यटन को ‘मिशन मोड’ में पेश करने की सोच है।
उन्होंने कहा कि यह पर्यटन क्षेत्र में अपनी क्षमता को अधिकतम करने में भी भारत की मदद करेगा।
रेड्डी ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने देश में पर्यटन क्षेत्र के सतत विकास के लिए एक व्यापक पर्यटन नीति भी तैयार की है।
हिमालयन कार रैली को किया रवाना
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला ने सिलीगुड़ी में प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल वह भूमि है, जहां से भारत को राष्ट्रगान मिला।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल है और इसलिए देश के इस हिस्से में दुनियाभर के अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
दिन की शुरुआत में आयुष मंत्रालय ने जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के लिए योग सत्र आयोजित किया। इसके बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने ‘हिमालयन कार रैली’ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
National : आसान भाषा में तैयार करें विधेयक का मसौदा : संसदीय समिति
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।