Friday, 24 January 2025

गौतम अडानी को दुनिया की सारी दौलत लगी फीकी, दो आंखों की चमक में खोए

Gautam Adani : भारत के दूसरे सबसे बड़े पूंजीपति गौतम अडाणी को पूरी दुनिया की दौलत फीकी नजर आने लगी है।…

गौतम अडानी को दुनिया की सारी दौलत लगी फीकी, दो आंखों की चमक में खोए

Gautam Adani : भारत के दूसरे सबसे बड़े पूंजीपति गौतम अडाणी को पूरी दुनिया की दौलत फीकी नजर आने लगी है। मुकेश अम्बानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने हाल ही में कुछ ऐसा देख लिया कि उन्हें दुनिया की सारी दौलत फीकी नजर आने लगी है। इस मामले को जानकर आप भी भावुक हुए बिना नहीं रह सकते हैं।

Gautam Adani

दो आंखों की चमक में खोए गौतम अडानी

दुनिया के प्रसिद्ध पूंजीपति गौतम अडानी दो आंखों की चमक में खो गए हैं। गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर की है। उस पोस्ट में गौतम अडानी ने एक शानदार तस्वीर भी साझा की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में गौतम अडानी अपनी 14 महीने की पोती कावेरी को गोद में उठाए हुए हैं। कावेरी गौतम अडानी की सबसे छोटी पोती है। कावेरी गौतम अडानी के बेटे करण और उनकी बहू परिधि अडानी की तीसरी बेटी है।  गौतम अडानी कई मंचों पर अपनी पोतियों से लगाव का जिक्र कर चुके हैं।

यहां देखें क्या लिखा है गौतम अडानी ने


गौतम अडानी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “इन आंखों की चमक के आगे दुनिया की सारी दौलत फीकी है।” गौतम अडानी का एक लाइन का यह टवीट मीडिया की सुर्खियां बनकर छा गया है। अनेक यूजर्स इस टिप्पणी पर फिदा नजर आ रहे हैं। यूजर्स ने लिखा है कि गौतम अडानी ने दिल को जीत लेने वाली बात कही है।

पूंजीपति हुआ कुर्बान

गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे बड़े पूंजीपति हैं। यही नहीं गौतम अडानी का नाम दुनिया के 13वें सबसे बड़े पूंजीपति गौतम अडानी की कुल दौलत की बात करें तो गौतम अडानी की कुल दौलत 102 अरब डॉलर से भी अधिक है। दुनिया का 13वें नम्बर का यह पूंजीपूति गौतम अडानी अपनी पौत्री के प्यार तथा दुलार पर मानो कुर्बान हो गया है।

उत्तर प्रदेश की बेटी ने कर दिया कमाल, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post