Goa News/ पणजी। गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के महादेई वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग को भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से नियंत्रित किया जा रहा है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग बुझाने वाले उपकरण ‘लार्ज एरिया एरियल लिक्विड डिस्पर्सन इक्विपमेंट’ से लैस भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर गोवा के महादेई वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग को बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं।
Goa News
उन्होंने बताया कि कर्नाटक की सीमा से सटे गोवा के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित महादेई अभयारण्य के जंगलों में पिछले छह दिनों से कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार और बुधवार को कई उड़ानें भरीं। राणे ने कहा कि भारतीय नौसेना ने चार हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और हम हर घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के अभियान के तहत अभयारण्य के भीतर हैं। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को क्षेत्र में तीन स्थानों पर मामूली आग लगी हुई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 28 स्थानों पर आग पर काबू पाया गया।
भारतीय नौसेना के गोवा नौसैनिक क्षेत्र ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “गोवा में जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने में राज्य प्रशासन की लगातार मदद कर रहे हैं। भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने आठ मार्च को कई उड़ानें भरीं। उन्होंने कोर्टलिम और मोरलेम में लगभग 17 टन पानी का छिड़काव किया।” मोरलेम महादेई वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा है, जबकि कोर्टलिम वह स्थान है, जहां बुधवार को आग लगने की सूचना मिली थी।
नौसेना ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि छह मार्च को राज्य के वन विभाग से जंगलों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद भारतीय नौसेना ने मुंबई और कोच्चि से फौरन इस अभियान में हेलीकॉप्टरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ‘लार्ज एरिया एरियल लिक्विड डिस्पर्सन इक्विपमेंट’ (एलएएएलडीई) भेजे। एलएएएलडीई से लैस हेलीकॉप्टरों ने प्रभावित क्षेत्रों में 26 से अधिक उड़ानें भरीं।
नौसेना ने कहा कि दुर्गम इलाके में चलाए जा रहे इस जटिल अभियान के तहत पास के जलाशय से पानी लेकर प्रभावित क्षेत्रों में उसका छिड़काव किया जा रहा है। भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर गोवा के अधिकारियों के साथ समन्वय में सात मार्च की सुबह से ही आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।। मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की थी।
Greater Noida News : जान जोखिम में डालकर स्टंट करते युवक, video viral
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।