Hindi Journalism Day: आज देश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का दिन है। प्रतिवर्ष 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1826 में आज ही के दिन देश के पहले हिंदी अखबार का प्रकाशन हुआ था। आज पत्रकारिता दिवस के खास मौके पर आइए जानते हैं इस दिन का पूरा इतिहास-
कानपुर उत्तर प्रदेश के थे हिंदी के पहले संपादक-
30 मई 1826 को कोलकाता में पहले हिंदी अखबार ‘उदंत मार्तंड’ का प्रकाशन हुआ। इस समाचार पत्र के प्रकाशक और संपादक जुगल किशोर शुक्ल (Jugal Kishore Shukla) मूल रूप से कानपुर उत्तर प्रदेश के निवासी थे। जुगल किशोर शुक्ल पेशे से एक वकील थे। इन्होंने पहले हिंदी अखबार ‘उदंत मार्तंड’ के संपादन के लिए कोलकाता को अपनी कर्मभूमि बनाई इसके पीछे की खास वजह यह थी कि उन दिनों देश की राजधानी कोलकाता ही थी। यह एक साप्ताहिक अखबार था जो प्रति मंगलवार को पाठकों तक पहुंचाया जाता था। उन दिनों अंग्रेजी के बाद उर्दू और बांग्ला भाषा का प्रभाव अधिक था। शुरुआत में उदंत मार्तंड कि मात्र 500 प्रतियां छापी गई थी लेकिन कोलकाता में इस अखबार को अधिक पाठक नहीं मिल पाए। अन्य राज्यों में पाठकों तक अखबार को पहुंचाने के लिए डाक की सेवा लेनी पड़ती थी जो काफी महंगी पड़ती थी। आर्थिक तंगी की वजह से 4 दिसंबर 1826 को उदंत मार्तंड अखबार को बंद करना पड़ा।
अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में अखबार के प्रकाशन के कई दशकों बाद हिंदी अखबार प्रकाशित हुआ था, जो सफल नहीं हो पाया। एक वह दौर था और एक आज का दौर है। आज हिंदी पत्रकारिता देश में सर्वोच्च स्थान पर है। और लोकतंत्र के एक स्तंभ के रूप में काम कर रही है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तीव्र गति से हिंदी पत्रकारिता ने प्रगति की है भारत के समाचार पत्र पंजीयक के अनुसार भारत में सर्वाधिक समाचार पत्र हिंदी भाषा में ही प्रकाशित हो रहे हैं जबकि दूसरे स्थान पर अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र हैं।
हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) का महत्व –
30 मई को ही पहले हिंदी समाचार पत्र का प्रकाशन हुआ था, यही वजह है कि इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रुप में मनाया जाता है। निडर होकर सत्ता से सवाल करने वाले, बेरोजगारी, महंगाई पर बहस करने वाले, लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी पत्रकारों को सम्मानित करने एवं हिंदी पत्रकारिता जो भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मजबूती से खड़ा है, उसे सम्मान देने के लिए हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) मनाया जाता है।।