IND vs PAK T20 World Cup : आज एक बार फिर देशभर के गलियारी में सन्नाटा पसर जाएगा, आज एक बार फिर हर भारत का बच्चा-बच्चा भारतीय टीम को उम्मीद भरी निगाह से देखेगा। आज एक बार फिर ग्राउंड पर हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए नहीं बल्कि भारत माता के लिए खेलेगा, जब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup) होगा। जहां देश के खिलाड़ी पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करने में लगे हुए हैं वहीं देश के लोग खिलाड़ियों से अपनी उम्मीद लगाएं हुए हैं। 9 जून को रात 8 बजे से भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आमना-सामना होने वाला है।
IND vs PAK T20 World Cup
जिस मैच का हर किसी को बेसब्री इंतजार था वह अब चंद घंटों दूर रह गया है। एक ऐसा मैच जिसे भारत के हर एक प्रदेश, हर गली मोहल्ले के लोग देखने के लिए बेहद उत्साहित होते हैं। आज (9 जून) को टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समय के अनुसार 8 बजे से न्यूयॉर्क में शुरू हो जाएगा। हालांकि आज तक 7 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है जिनमें से 5 बार भारत, एक बार पाकिस्तान और उनका एक मैच टाई रहा था। ज्यादातर मौकों पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की लेकिन इन दो चिर प्रतिद्वंदियों की भिड़ंत का उत्साह भारत से बाहरी देशों में भी देखने को मिला है।
भारत की गालियां हो जाएंगी सूनी
ये प्रथा अब से नहीं बल्कि काफी लम्बे समय से चली आ रही है कि जब भी भारत और पाकिस्तान का विश्व कप मुकाबला होता है तब देश के गली मोहल्ले से लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। हर युवा फैन से लेकर, वयस्क और बूढ़े लोग भी टीवी से चिपक जाते हैं। टी20 विश्व कप 2024 में भारत vs पाकिस्तान मैच इसलिए खास है क्योंकि ये शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। न्यूयॉर्क की पिच को देखते हुए भी इस मैच में भारत की बल्लेबाजी बनाम पाकिस्तान की गेंदबाजी की टक्कर देखना भी एक मनमोहक दृश्य होगा।
टॉस में हो सकती है देरी
मौसम रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर का तापमान रविवार (9 जून) को दिन में 26 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सुबह बारिश की संभावना है। जिसके कारण टॉस में कुछ देर हो सकती है।
कैसा रहा अब तक का T20 World Cup?
कुल टी20 मैच : 7
भारत जीता : 5
पाकिस्तान जीता : 1
टाई : 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
भारतीय टीम IND vs PAK T20 World Cup
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान टीम IND vs PAK T20 World Cup
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान।
JEE Advanced का परिणाम जारी, इन बच्चों ने किया टॉप
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें