Friday, 3 May 2024

5 राज्यों के चुनाव में 1 हजार करोड़ से अधिक का काला धन जब्त

India Top News : कड़े चुनावी नियमों को लागू करने के बावजूद देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा…

5 राज्यों के चुनाव में 1 हजार करोड़ से अधिक का काला धन जब्त

India Top News : कड़े चुनावी नियमों को लागू करने के बावजूद देश के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का काला धन पकड़ा गया है। चुनाव के दौरान पकड़ा गया काला धन 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के मुकाबले 7 गुणा ज्यादा है।

India Top News

चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर जो आंकड़े जारी किए हैं, वो हैरान करने वाले हैं। चुनाव में कैश, शराब, ड्रग्स, सामान और कपड़ों को बांटकर वोटरों को अपने पक्ष में करने का फॉर्मूला लगभग हर राजनीतिक दल अपनाता है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपनाए जाने वाले इस हत्थकंडे को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े नियम बनाए हुए हैं।

इसके बावजूद राजनीतिक दल इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। पांच राज्यों में वर्ष 2018 में चुनावों के दौरान 239.15 करोड़ रुपये का काला धन पकड़ा गया था। जो इस बार लगभग 7 गुणा बढ़ गया है। देश के पांच राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। अब राजस्थान में ही वोट डाले जाने बाकी बचे हैं। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर 2023 को एकसाथ आएंगे।

तेलंगाना में पकड़ा गया सबसे ज्यादा काला धन

राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ हो रहे विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा कैश (काला धन) तेलंगाना राज्या में पकड़ा गया है। यहां 225.25 करोड़ रुपये कैश, 86.82 करोड़ की शराब, 103.74 करोड़ की ड्रग्स, 191.02 करोड़ रुपये का सामान व 52.41 करोड़ रुपये के कपड़े पकड़े गए। तेलंगाना में यह सब मिलाकर 659.2 करोड़ रूपये का कैश, ड्रग्स, शराब व सामान पकड़ा गया। इसके बाद आती है राजस्थान की बारी। यहां इन सभी मदों में कुल 650.07 करोड़ रुपये पकड़े गए। मध्य प्रदेश भी इस मामले में पीछे नहीं है। यहां 323.07 करोड़ का कैश, शराब, ड्रग्स, सामान व कपड़े पकडे गए। साथ ही छत्तीसगढ़ में 76.09 करोड़ रुपये,​ मिजोरम में 49.06 करोड़ रुपये चुनाव के दौरान जब्त किए गए।

पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के दौरान अब तक 1 हजार 760 करोड़ रुपये पकड़े गए हैं, जो पिछले चुनाव के मुकाबले सात गुणा ज्यादा है।

रास्ते में ट्रैक्टर क्यों खड़ा किया, दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post