Friday, 10 January 2025

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेम कहानी है बहुत खास

S Jaishankar– भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर (सुब्रमण्यम जयशंकर) ने हाल ही में अपनी उम्र के 70 साल…

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेम कहानी है बहुत खास

S Jaishankar– भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर (सुब्रमण्यम जयशंकर) ने हाल ही में अपनी उम्र के 70 साल पूरे किए। इनका जन्म 9 जनवरी 1955 को दिल्ली में हुआ था। जन्मदिन के खास मौके पर एस जयशंकर की लव स्टोरी चर्चा में आ गई है। इसकी खास वजह यह है कि इनकी दूसरी पत्नी क्योको सोमेकावा जो कि जापान देश की हैं, उनका जन्मदिन भी 9 जनवरी को ही पड़ता है। अपने हाजिरजवाबी वाले खास अंदाज की वजह से गजब की पहचान रखने वाले जयशंकर की प्रेम कहानी भी बहुत खास है। इन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो बार सच्चा वाला प्यार हुआ। और यही नहीं दोनों बार इन्होंने अपने प्यार को मंजिल तक भी पहुंचाया। तो चलिए जानते हैं एस जयशंकर की स्पेशल प्रेम कहानी के बारे में –

जेएनयू में मिला एस जयशंकर को पहला प्यार:

एस जयशंकर को उनका पहला प्यार उस वक्त मिला जब वह जेएनयू में स्टूडेंट थे। जेएनयू में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात उनकी पहली पत्नी शोभा से हुई। शोभा और ये पहले दोस्त थे। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। और जल्द ही इन्होंने अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाया और शोभा से शादी कर ली। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। क्योंकि शादी के कुछ साल बाद ही शोभा को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई। कुछ समय तक वो इस गंभीर बीमारी से जूझती रही और फिर उनका निधन हो गया। और इस तरह इनका पहला प्यार इनसे दूर हो गया।

जापान में एस जयशंकर को मिला इनका दूसरा प्यार:

शोभा के निधन के बाद एस जयशंकर बुरी तरह से टूट गए थे। ये वक्त था 1996 से 2000 का जब जयशंकर जापान के टोक्यो में भारतीय दूतावास में तैनात थे। पत्नी के निधन के बाद यह अकेले हो गए थे, इसी दौरान इनकी मुलाकात उनके दूसरे प्यार यानी क्योको सोमकावा से हुई। इन दोनों के प्यार की शुरुआत भी दोस्ती के साथ हुई। पहले यह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे दोनों में गहरा प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली। फिलहाल जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको साथ में बेहद खुश हैं। इन दोनों के तीन बच्चे हैं। दो बेटे ध्रुव जयशंकर, अर्जुन जयशंकर और एक बेटी मेघा जयशंकर।

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी जापानी पत्नी क्योको सोमकावा से काफी प्रभावित रहते हैं। कई इंटरव्यूज में इन्हें जापान की संस्कृति और सभ्यता का गुणगान करते देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी क्योको भी अपने पति के देश के प्रति सम्मान देते नजर आती हैं। वो अक्सर एस जयशंकर के साथ सियासी जलसों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आती हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा, मुसलमान भी आ सकते हैं महाकुंभ में

Related Post