Friday, 22 November 2024

Jammu and Kashmir : सैनिकों ने लिया सैन्य अफसरों की शहादत का बदला, मार गिराए दो आतंकी

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को चौथे दिन भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़…

Jammu and Kashmir : सैनिकों ने लिया सैन्य अफसरों की शहादत का बदला, मार गिराए दो आतंकी

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को चौथे दिन भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। इस बीच सेना की एक टीम ने बारामुला में दो आतंकियों को मार गिराया है। एक टीम उरी के हथलंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई में दोनों को ढेर कर दिया। माना जा रहा है कि दो से तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी पहाड़ी वन क्षेत्रों में छिपे हुए हैं।

Jammu and Kashmir News

मिली जानकारी के अनुसार, सेना द्वारा कमांड कंट्रोल वाहन हाईटेक्ट सीसीटीवी और 360 डिग्री कैमरा से निगरानी की जा रही है। ड्रोन से भी जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है। भारतीय सेना की आतंकी ऑपरेशन यूनिट, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम और पैरा मिलिट्री की एक टीम मुठभेड़ को अंजाम दे रही हैं। छिपे हुए आतंकवादियों को घेरने के लिए अलग-अलग परतों की घेराबंदी की गई है।

सेना ने शुरू किया था सर्च ऑपरेशन

सेना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक आतंकवादी मारा गया है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक दूसरी आतंकी की तलाश थी, जिसे बाद में ढेर कर दिया गया। इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू की थी। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू हो गई। आखिर में सेना ने दोनों आतंकियों को घेर लिया और उन्हें मार गिराया।

सेना का ड्रोन हमला

अनंतनाग में लगातार चौथे दिन भी आतंकियों और भारतीय सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि सेना ने ड्रोन की मदद से आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की है। हमले के बाद आतंकी भागते हुए भी दिखाई दिए। इसके अलावा रॉकेट लॉन्चर से भी आतंकियों के ठिकानों पर फायरिंग की जा रही है। आधिकारिक बयान के अनुसार अभी तक अनंतनाग में तीन से चार आतंकियों को मार गिराया गया है। Jammu and Kashmir

Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार ने जारी किए 10 अरब रुपये

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post