झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेने को लेकर चल रही सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है सीएम सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और उनके साथ 6 विधायक भी दिल्ली आ रहे हैं।
ऐसे कहा जा रहा है रविवार को जेएमएम नेता चंपई सोरेन बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। जेपी नेताओं से मुलाकात के बाद दोपहर 3 बजे वो बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
कल रात में ही कोलकाता पहुंच गए थे चंपई Jharkhand News
आपको बता दें कि चंपई कल रात में ही कोलकाता पहुंच गए थे। वह कोलकाता के पार्क होटल में ठहरे थे। देर रात सोरेन वहां बीजेपी नेताओं से भी मिले। रविवार की सुबह कोलकाता से उनकी दिल्ली के लिए फ्लाइट थी। कल यानी शनिवार को चंपई ने बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था। पूर्व सीएम ने कहा था अटकलों को लेकर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। हम जहां हैं, वहीं हैं। Jharkhand News
सिबिल स्कोर को ऐसे रखें बेहतरीन, तुरंत मिल जाएगा लोन
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।