Kabir Viswas success story : एक छोटा सा विचार न जाने कब आपके जीवन को बदल दे। आज हम आपको ऐसे ही एक विषय में बताएंगे। सफलता की यह कहानी है Dunzo कंपनी के फाउंडर कबीर बिश्वास (Kabir Viswas) की। कबीर ने एक छोटा सो व्हाटसएप् ग्रुप बनाकर उसी के बलबूते पर 6300 करोड़ रूपये की कंपनी खड़ी कर दी। बस एक आईडिया यानि विचार और बदल गई Dunzo के मालिक कबीर बिश्वास की पूरी जिंदगी।
Kabir Viswas success story
कैसे हुआ चमत्कार
आपको बता दें कि Dunzo एप का मालिक कबीर बिश्वास एक गरीब घर में पैदा हुआ था। कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट होने के बाद कबीर बिश्वास ने सोचा कि लोगों को घर बैठे-बैठे जरूरत का हर सामान मिल जाना चाहिए। इसी आइडिया को कबीर बिश्वास ने अपने एक दोस्त से साझा किया। फिर दोनों ने मिलकर एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया। इस ग्रुप पर लोग अपनी जरूरत बताते थेे और उनका जरूरी सामान घर पहुंचा दिया जाता था। यह आईडिया इतना सुपर हिट हो गया कि आज कबीर बिश्वास की कंपनी Dunzo पूरे 6300 करोड़ रूपये की कंपनी बन गई है।
विस्तार से जान लीजिए पूरी सफलता को
कंप्यूरटर साइंस की पढ़ाई करने वाले कबीर बिश्वास ने स्थित एक प्ला0स्टिक फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंनने एमबीए किया और बिजनेस के कुछ गुर सीखने के बाद एयरटेल के सेल्सन डिपार्टमेंट में काम किया। फिर कबीर ने अपना पहला स्टोर्टअप बनाया Hoppr इसे बाद में Hike ने खरीद लिया।
Dunzo ऐप को शुरुआत में एक वॉट्सऐप ग्रुप के रूप में शुरू किया गया था। इसमें कस्टवमर अपना ऑर्डर पोस्टप करते थे और Dunzo की ओर से उन्हेें प्रोडक्टल की डिलीवरी की जाती थी। धीरे-धीरे मेट्रो शहरों में Dunzo काफी पॉपुलर होता गया और ग्रोथ के साथ इसमें निवेश भी आना शुरू हो गया। हाल में देश की एक बड़ी कंपनी ने करीब 1600 करोड़ रुपये का निवेश किया और इसके बाद ऐप का मार्केट वैल्यूकएशन 6,300 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस प्रकार एक आईडिया यानि विचार ने कर दी पूरी की पूरी क्रांति और सब कुछ बदल गया कबीर बिश्वास के जीवन में।
रेवंत रेड्डी बनेंगे तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, गुरुवार को लेंगे शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।