Kangana Ranaut Slapped : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने का मामला गर्माया हुआ है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट में एक CISF की महिला जवान ने कंगना रनौत को गुस्से में एक तमाचा मार दिया। इस कदर कंगना को थप्पड मारने का मामला पूरे इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो गया। हालांकि शुरुआत में कंगना को थप्पड क्यों मारा गया इसका पता नहीं लग पाया था लेकिन अब खुद ही कंगना ने घटना के बाद एक वीडियो के जरिए इस पूरे मामले की जानकारी दी है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
तलाशी के दौरान जड़ा थप्पड़?
जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए सफर कर रही थीं। जब वो सिक्योरिटी चेकिंग (Security Checking) के बाद बोर्डिंग के लिए जा रही थी तभी एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF Kulwinder Kaur) सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान मिस्टर मयंक मधुर भी उनके साथ थे, जब कंगना पर हमला हुआ तो उन्होंने उस समय कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस पूरे मामले के बाद एयरपोर्ट में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत को मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्लाइट के जरिए दिल्ली आना था। इसके लिए कंगना रनौत हवाई अड्डे पर पहुंची थीं। जब वह एसएचए इलाके में तलाशी के लिए पहुंची तो सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनकी तलाशी ली और कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। ये पूरा मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई।
मैं ठीक हूं-कंगना Kangana Ranaut Slapped
इस घटना के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रही है कि, मैं बिल्कुल सेफ हूं। मैं ठीक हूं। आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। मैं वहां सिक्योरिटी चेक कर के जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी, तो जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
CISF Kulwinder Kaur ने कंगना को क्यों मारा तमाचा?
CISF Kulwinder Kaur का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड मारने के बाद ये कहती हुई नजर आ रही है कि, कंगना ने पंजाब की महिलाओं पर घटिया बयान देते हुए कहा था कि 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं, उस वक्त मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थीं। बता दें कंगना रनौत ने देश में हुए किसान आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा था कि इंदिरा गांधी में खालिस्तानियों को मच्छर की तरह मसल दिया था। वहीं इस पूरे मामले के बाद कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ के कमांडेंट ने हिरासत में लिया है।
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने जड़ा थप्पड
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।