Kashmir News कश्मीर। इन दिनों पाकिस्तान से आतंकियों के घुसपैठ में तेजी आई है। हालांकि सेना पूरी मुस्तैदी से इसकी निगरानी कर रही है। और पूरी ताकत से इन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को देर रात जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की जिसे सेना ने बड़ी मुस्तैदी से नाकाम कर दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया।
एक आतंकी का शव ले जाते दिखे
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि अखनूर के खौर बॉर्डर पर नाइट विजन कैमरे से बॉर्डर के दूसरी ओर आतंकियों की गतिविध देखने पर उनपर निगाह रखी गई। और जैसे ही उन्होंने घुसपैठ की कोशिश की सेना की गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया और दूसरे आतंकियों द्वारा एक आतंकी का शव लादकर ले जाते दिखाई पड़े। सेना ने इसका फुटेज भी जारी किया है। अखनूर राजौरी से करीब 66 किमी दूर है, जहां गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था।
Kashmir News in hindi
राजौरी हमले में सेना के पांच जवान हुए थे शहीद
डेरा की गली जो पुंछ और राजौरी के बीच में पड़ता है, गुरुवार 21 दिसंबर आतंकी घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही सेना का का काफिला वहां से गुजरा तो काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। और इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे साथ ही दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। टेरर ग्रुप पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। शहीद सैनिकों की पहचान नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
सीमा पार 250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार बैठे हैं
बर्फ गिरने और ठंड के मौसम में पाकिस्तान से आतंकियों के सीमा पार कर आने की रफ्तार बढ़ जाती है। इसी क्रम में इस समय पाक सीमा में 250 से 300 आतंकी भारत में घुसपैठ करने को तैयार बैठे हैं। इसे लेकर सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाबल भी सीमा पार से होने वाले घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के लिए पूरी तैयार बैठी है।
Noida News : क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर हेल्थ विभाग ने जारी की एडवायजरी
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।