Lal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री को भारत का सच्चा लाल कहा जाता है। 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है। पूरा देश लाल बहादुर शास्त्री को अलग-अलग रूप में याद करता है। लाल बहादुर शास्त्री भारत माता के ऐसे सच्चे सपूत थे कि उनके रहते कोई भारत माता का बाल तक बांका नहीं कर सकता था। भारत मां के सच्चे सपूत लाल बहादुर शास्त्री के जीवन का एक रोचक प्रकरण उनकी ही आवाज में सुनते हैं।
हथियारों का जवाब हथियारों से देंगे
भारत के सच्चे लाल लाल बहादुर शास्त्री का एक पुराना वीडियो यहां साझा कर रहे हैं। इस वीडियो में लाल बहादुर शास्त्री साफ-साफ बहुत कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान से कहा था कि हम हथियारों का जवाब हथियारों से देना जानते हैं। वीडियो में वें बोल रहे हैं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि हम अपने टैंकों के साथ टहलते हुए दिल्ली तक पहुंच जाएंगे। शास्त्री जी आगे कहते हैं कि जब हम भी अपने टैंकों के साथ टहलते हुए लाहौर तक पहुंच जाएंगे फिर क्या होगा? आप इस वीडियो में खुद ही सुन सकते हैं कि क्या बोले लाल बहादुर शास्त्री।
बेटे ने चलाई कार तो प्रधानमंत्री पिता ने किया भुगतान
भारत के सच्चे सपूत लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर जितना भी लिखा जाए उतना ही कम पड़ेगा। लाल बहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री ने अपनी किताब ‘लाल बहादुर शास्त्री, मेरे बाबूजी’ में देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से जुड़े कई ऐसे किस्से बताए जो बहुत ही रोचक है। इनमें से एक है उनकी कार से जुड़ा किस्सा है। अपनी किताब में सुनील शास्त्री ने लिखा है कि उनके पिता सरकारी खर्चे पर मिली कार का यूज नहीं करते थे। एक बार उन्होंने अपने पिता की कार चलाई जिसका रिएक्शन काफी बड़ा आया। किलोमीटर का हिसाब करके पूरा पैसा लाल बहादुर शास्त्री जी ने सरकारी खाते में जमा करवाया।
लाल बहादुर शास्त्री के जीवन को समझें
लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था। उनका जन्म स्थान मुगलसराय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में है। उनके पिता का नाम शारदा प्रसाद श्रीवास्तव तथा माता का नाम रामदुलारी देवी था। उनकी पत्नी का नाम ललिता देवी था। लाल बहादुर शास्त्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे। उनका निधन 11 जनवरी, 1966 को हो गया था। नई दिल्ली में विजय घाट के नाम से उनका स्मारक बना हुआ है।
बहुत ही गौरवशाली है भारत में राजपूत समाज का इतिहास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।