Parliament Debate Ram Mandir : संसद के बजट सत्र का आज (10 फरवरी) को आखिरी दिन है, यह दिन कई मायनों में खास रहा। संसद के आखिरी दिन राम मंदिर पर धन्यावाद प्रस्ताव पेश किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लोकसभा में भाषण दिया जाएगा। इस बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। कमजोर विपक्ष के लिए मोदी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, इसके साथ ही पीएम ने इंदिरा और नेहरू पर भी निशाना साधा। राम के नाम की गूंज संसद के अंदर भी सुनाई दी। इस दौरान कई सासंदों की तरफ से राम मंदिर को लेकर बयान भी दिए गए।
राम मंदिर को लेकर विपक्षा पर साधा निशाना
ससंद में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि जहां राम हैं, वहां धर्म है… जो लोग धर्म को नष्ट करते हैं, वे मारे जाते हैं और जो लोग धर्म की रक्षा करते हैं, वे मारे जाते हैं। काग्रेस की आज इस देश में यह स्थिति है क्योंकि उन्होंने उस समय भगवान राम को अस्वीकार कर दिया था…।” साथ ही उन्होंने कहा “मेरा सौभाग्य है कि मुझे 22 जनवरी को संसद के अंदर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बोलने का अवसर मिला। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा देखना और पूजा करना ऐतिहासिक है।”
आस्था का केंद्र है राम मंदिर – केंद्रीय मंत्री
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “राम मंदिर तो हमारे लिए आस्था का केंद्र था भी, है भी और रहेगा भी। लेकिन वो लोग जो प्रश्न उठाते थे कि बीजेपी कहती है कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे…हमने तारीख भी बताया और राम मंदिर का निर्माण भी किया….पूरे देश में राममय वातावरण हो गया है। नमो हैट्रिक यही बताती है कि फिर से मोदी आएंगे।”
श्रीराम से की पीएम की तुलना
इसके साथ ही बालासोर से सांसद प्रताप सांरगी ने संसद में चीन युद्ध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब चीन को उसी की भाषा में जवाब देते हैं। सांरगी ने भगवान राम से जुड़ी पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब राष्ट्र पर आघात आता है तो प्रभु प्रलय का शक्ति प्रदर्शित करते हैं। मान्यवर नरेंद्र मोदी भाईचारे का संदेश देने वाले भी यदि राष्ट्र की एक सीम पर भी स्पर्श करने पर प्रलय करने वाला ताकत रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम अयोध्या से कोई सेना लेकर नहीं गए थे। आतंकवाद का दमन करने के लिए बुलेटप्रूफ कार में नहीं गए। उन्होंने जंगल में अत्याचारी, वनवासी के मूल शक्ति को जगाया और वनवासियों की शक्ति से सहारे रावण सहित तमाम आसुरी शक्तियों को खत्म कर दिया। सारंगी ने कहा कि अयोध्या में रामचंद्र के पुत्र कुश ने मंदिर बनवाया था।
Parliament Debate Ram Mandir
संसद में कांग्रेस पर बरसे जयंत चौधरी, कहा न करें सम्मान पर राजनीति
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।