Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच नागौर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और कांग्रेस समर्थित आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में मारपीट हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्के बल प्रयोग भी करना पड़ा।
Lok Sabha Election 2024
इस मारपीट की घटना में भाजपा नेता तेजपाल मिर्धा के घायल होने की खबर सामने आई है। बता दें कि तेजपाल मिर्धा को बीते दिनों कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की शिकायत पर कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे।
तेजपाल मिर्धा के साथ की मारपीट
नागौर के कुचेरा में फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी से निस्काषित तेजपाल मिर्धा और आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा और उनके समर्थक पहुंच गए। आरएलपी पार्टी के कार्यकताओं ने तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट कर दी। जिसके कारण तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट भी लग गई। सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत करवा दिया है। तेजपाल मिर्धा के साथ हुई इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। आप भी देख सकते है। तेजपाल मिर्धा के साथ हुई मारपीट का ये वीडियो।
एसपी ने दी जानकारी
नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस ने बताया कि अभी कुछ देर पहले कुचेरा में आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच फर्जी मतदान को लेकर कुछ कहासुनी हुई। इतने में कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और उसके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजपाल मिर्धा के बीच मारपीट कर दी। इस मारपीट में तेजपाल मिर्धा हो गए। इतने में मौके पर हमारी पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत करवा दिया है।
दुनिया की सबसे छोटी महिला ने डाला अपना वोट, लोगों से भी की अपील
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।