Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार NDA गठबंधन को 292 सीटें मिली है। वहीं, INDIA गठबंधन को 243 सीटें प्राप्त हुई है। भाजपा का 400 पार का नारा फुस होता दिखा। हालांकि, टीडीपी और जेडीयू जैसे दलों की वजह से मोदी सरकार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ चुकी है।
Lok Sabha Election Result 2024
फ्लाइट में एक साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए नीतीश-तेजस्वी
वहीं सबसे हैरान करने वाली खबर यह है कि आज यानी 5 जून को NDA और INDIA की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना से रवाना हो चुके हैं। दोनों नेता एक ही फ्लाइट में दिल्ली के लिए रवाना हुए। फ्लाइट में बैठे दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिया है कि आखिर नीतीश किस पार्टी का सपोर्ट करेंगे। क्या एक बार फिर पल्टी मारेंगे। फ्लाइट में दोनों चाचा-भतीजे का एक साथ आना बड़ा सवाल पैदा कर रहा है। दरअसल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली एक ही फ्लाइट में, 2 घंटे का सफर एक साथ किया है।
तीसरी बार बन सकती है मोदी सरकार
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद अब सरकार बनाने की बारी है। एनडीए के पास 292 सीटें है। उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की सरकार बनने जा रही है। एनडीए की बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होगी। वहीं, INDIA गठबंधन की बैठक में विपक्षी नेता आगे की रणनीति बनाएंगे। बता दें कि चुनाव में जेडीयू ने 12 सीटें जीती है। वहीं, आरजेडी 4 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। Lok Sabha Election Result 2024
PM मोदी ने CM योगी को बड़े खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें