Sunday, 29 December 2024

Maharashtra News: निर्माणाधीन इमारत से गिरा मजदूर, मौत

Maharashtra News: ठाणे (महाराष्ट्र)। निर्माणाधीन इमारत से गिर कर एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ…

Maharashtra News: निर्माणाधीन इमारत से गिरा मजदूर, मौत

Maharashtra News: ठाणे (महाराष्ट्र)। निर्माणाधीन इमारत से गिर कर एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। घटना दोपहर करीब एक बजे हुई जब पीड़ित 16 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा था। उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Maharashtra News

उन्होंने बताया कि बदलापुर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर सुनील कुमार गौतम (40) की मौत हो गयी। बदलापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया, यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुई जब पीड़ित 16 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहा था। उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गौतम के भाई ने दावा किया कि निर्माण कंपनी और उसके ठेकेदारों ने श्रमिकों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया है, जिसके परिणामस्वरूप मौत हुई। पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर दो ठेकेदारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

GHAZIABAD DASNA JAIL SE: अब डासना जेल में कैदी सुनेंगे एफएम रेडियो पर गाने व चुटकुले

News uploaded from Noida

Related Post