Manish Kashyap Released From Jail : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को 9 महीने बाद जेल से रिहा किया गया । पटना की बेऊर जेल से रिहा होने के बाद मनीष कश्यप का उसके समर्थकों ने जेल के बाहर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने मनीष को फूल माला पहना कर कंधे पर बैठा लिया । उसकी आरती भी उतारी गई । इसके बाद खुली जीप में पटना की बेऊर जेल से मनीष का काफिला निकला इस दौयन समर्थकों ने फूल माला पहना का उसका स्वागत किया । समर्थकों की भीड़ देख कर मनीष कश्यप ने कहा ये वो लोग हैं जिन्हे उम्मीद है कि बिहार बदलेगा।
काले पानी की सज़ा काट कर आया हूं : मनीष कश्यप
मनीष ने ये भी कहा की वो जेल मे काले पानी की सज़ा काट का आया है । मनीष कश्यप ने कहा की बिहार मे कंस की सरकार है । मनीष कश्यप ने कहा मुझ पर जुल्म किए गए,डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं डरा नहीं हूँ। मैं अपनी पत्रकारिता जारी रखूँगा ।
पत्रकारिता जारी रखूँगा
Manish Kashyap Released From Jail
रिहाई के दौरान बेउर जेल के बाहर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था । 9 महीने पहले तमिलनाडु के मजदुओं के फर्जी विडियो जारी करने के मामले मे मनीष को जेल भेजा गया था । मनीष कश्यप को शुक्रवार को ही जमानत मिल गई थी लेकिन कागजात मे गड़बड़ी के कारण रिहाई नहीं मिल पाई थी ।
कौन है मनीष कश्यप
आपको बता दें कि सन ऑफ बिहार (Son Of Bihar) का तमगा लिये यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) के रहने वाले है। मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी तिवारी है । मनीष कश्यप की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव से ही 2007 में पूरी हुई। 12वीं की पढ़ाई 2009 में पूरी करने के बाद मनीष कश्यप महाराष्ट्र आ गए। 2016 में महाराष्ट्र में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री में हासिल की थी। मनीष ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद यूट्यूब पर ‘सच-तक’ नाम से एक चैनल खोला और बहुत तेजी से वायरल हो गए। मनीष कश्यप के पास 15 से 17 यूट्यूब चैनल हैं। जमीनी पत्रकारिता का झण्डा उठाए मनीष कश्यप कुछ ही समय में बिहार का चर्चित चेहरा बन गए । लोग उनकी खबरों पर यकीन करने लगे । पुलिस ने आरोप लगाया था कि मनीष ने Social Media पर fake वीडियो वायरल करवाया था जिसमें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मार-पीट की जा रही थी।
रामभक्तों की सेवा और स्वास्थ्य के लिए आईएमए के 165 डाक्टर तैयार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।