Lok Sabha election 2024: बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। अब आगामी लोकसभा इलेक्शन में विपक्ष के इसी मुद्दे के खिलाफ मोदी सरकार खुद को मजबूत दिखाने में प्रयत्नशील नजर आ रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अगले डेढ़ महीने में करीब 3 लाख युवाओं को विभिन्न मंत्रालयों-विभागों में सरकारी नौकरी देने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि रोजगार मेलों के माध्यम से पीएम मोदी बीते एक साल में 6.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुके हैं।
30 नवंबर को होगा 11वां रोजगार मेला:
30 नवंबर को 11वां रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 50 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। बता दें कि यह देशभर में 38 जगहों पर यह नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। गौरतलब है कि जिन 50 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, उन्हें रेल, गृह, स्वास्थ मंत्रालयों और शिक्षा व साक्षरता विभागों में नौकरियां मिलेंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में, अनुराग ठाकुर शिमला में और अर्जुन मुंडा रांची में मौजूद रहेंगे।
कितने व्यापार मेलों में कितने नियुक्ति पत्र बांटे गए:
बता दें कि रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्तूबर 2022 को धनतेरस पर की गई थी। सरकार के अनुसार तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए थे। उसी साल 22 नवंबर को दूसरा व्यापार मेला हुआ, जिसमें करीब 71 हजार युवाओं को नौकरी पत्र दिए गए। उसके बाद 20 जनवरी को हुए तीसरे मेले में भी करीब 71 हजार, चौथे मेले में 71 हजार, पांचवें मेले में 70 हजार, छठे में 70 हजार, सातवें में 70 हजार, आठवें में 51 हजार, नौवें में भी 51 हजार और दसवें में करीब 50 हजार युवाओं को नौकरी दी गई थी।
Lok Sabha election 2024- पीएम मोदी का रोजगार का वादा:
बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अक्तूबर में 10 लाख युवाओं को नौकरी का ऐलान किया था। और अब अगले साल Lok Sabha election भी आ रहे हैं, तो सरकार का लक्ष्य इलेक्शन से पहले इस वादे को पूरा करना है। बता दें कि अब तक 10 रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं। अभी 11वें रोजगार मेले को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने डीओपीटी के जरिए कई मंत्रालयों और विभागों को अगले महीने तक खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वयं भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाना है। जब 11वां रोजगार मेला हो जाएगा, तब सरकार 7 लाख नियुक्ति पत्र बांट चुकी होगी। शेष 3 लाख नियुक्ति पत्र दिसंबर 2023 में दिए जाएंगे। सरकार ने उम्मीद जताई है कि Lok Sabha election 2024 से पहले ही यानी जनवरी 2024 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का मोदी सरकार का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।