Monday, 17 March 2025

झीलों के शहर जाना अब आसान नहीं, चुकाना होगा स्पेशल टैक्स

Nainital : उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को अब शहर में एंट्री के लिए टैक्स…

झीलों के शहर जाना अब आसान नहीं, चुकाना होगा स्पेशल टैक्स

Nainital : उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थल नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को अब शहर में एंट्री के लिए टैक्स चुकाना पड़ेगा। नगर पालिका ने ‘इको टैक्स’ लगाने का प्रस्ताव पास कर दिया है, जिसका उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक जाम की समस्या को नियंत्रित करना है। मसूरी की तर्ज पर लागू होने वाले इस टैक्स से नगर पालिका की आय में भी बढ़ोतरी होगी और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

किन वाहनों पर लगेगा टैक्स?

अब तक नैनीताल में आने वाले वाहनों से तल्लीताल क्षेत्र में चुंगी टैक्स वसूला जाता था, लेकिन नए प्रस्ताव के तहत भवाली और कालाढूंगी मार्गों से आने वाले वाहनों पर भी यह टैक्स लागू होगा। नगर पालिका ने इस फैसले को लागू करने से पहले कानूनी राय लेने का फैसला किया है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो जल्द ही यह टैक्स प्रभावी हो जाएगा।

बनाई जा सकती है नई चुंगी

फिलहाल तल्लीताल चुंगी पर पर्यटकों से 100 ब्रिज चुंगी टैक्स और 10 झील संरक्षण शुल्क (कुल ₹110) वसूला जाता है। नए ईको टैक्स के तहत बारापत्थर क्षेत्र में भी एक चुंगी बनाई जा सकती है, जहां करीब 100 का टैक्स लिया जा सकता है। बता दें कि, पर्यटन सीजन में नैनीताल में अत्यधिक ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है। वाहनों से निकलने वाला धुआं झीलों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। टैक्स से होने वाली आय से नगर पालिका पर्यावरण संरक्षण की योजनाओं को लागू कर सकेगी।

ली जाएगी कानूनी सलाह

अगर आप नैनीताल घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इको टैक्स के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ सकते हैं। यह कदम शहर की स्वच्छता, पर्यावरण संतुलन और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाया गया है। हालांकि, इसे लागू करने से पहले कानूनी सलाह ली जा रही है जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

MP में बसा है खजानों से भरा एक खुफिया किला, रात के अंधेरे में खुदाई के लिए निकल पड़ता है पूरा गांव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post