Monday, 2 December 2024

National farmer day किसान सम्मान दिवस का चौ.चरण सिंह से क्या है नाता ?

National farmer day- 23 दिसंबर को मनाते हैं किसान सम्मान दिवस जाने क्यों मनाया जाताहैं ये दिन

National farmer day किसान सम्मान दिवस का चौ.चरण सिंह से क्या है नाता ?

National farmer day :  23 दिसंबर को मनाते हैं किसान सम्मान दिवस ,जाने क्यों मनाया जाता हैं ये दिन

हर साल 23 दिसंबर को नैशनल फ़ार्मर डे (National Farmer’s day) मनाया जाता है । इसे किसान सम्मान दिवस के नाम से भी जाना जाता है । इसे भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है , चौधरी चरण सिंह को किसान हितों की राजनीति के लिए भी याद किया जाता है ।

किसान हमारे देश का अहम हिस्सा:

किसान जिन्हें भूमि पुत्र भी कहा जाता है, किसानों को सम्मान देने के लियें चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस 23 दिसंबर को (National Farmer’s day) के रूप में वर्ष 2001 से मनाया जा रहा है । भारत एक कृषि प्रधान देश है,यहाँ की जिविकोपार्जन का मुख्य स्त्रोत खेती हैं । किसान हमारे भारत देश की रीढ़ है जो पूरे देश को अनाज देने के साथ कई प्रकार के व्यवसाय का अवसर भी देते हैं ।

प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के रूप मे मनाया जाता है:

प्रति वर्ष 23 दिसंबर को किसानों के मसीहा और भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप मे मनाया जाता है जिसे किसान दिवस भी कहतें हैं । इनका जन्म 23 दिसंबर, 1902 को उत्तर प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था। वे महत्मा गांधी जी के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। साल 2001 में भारत सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के सम्मान में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस घोषित किया था।

किसानो के हित मे कई नीतियां बनायी:National farmer day

प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी साल 1979 से 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। अपने कार्यकाल मे उन्होंने किसानों को सशक्त बनाने के लिये कई कानून और नीतियाँ बनायी थी। उनका उद्देश्य देश के लिये किसानों का अमूल्य योगदान और देश की अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करना था। उन्होंने जमींदारी प्रथा को भी बंद कर दिया और किसानों की मदद के लिए 1954 में भूमि संरक्षण अधिनियम बनाने में सहयोग दिया । 23 दिसंबर 1978 को, चरण सिंह ने किसान ट्रस्ट की स्थापना की, जो एक गैर-राजनीतिक और गैर-लाभकारी संगठन है जो किसानों और ग्रामीण जनता को शिक्षित करने और उन्हें एक जुट होने के लियें बनाया गया था ।

देश मे कई जगह कार्यक्रम आयोजित किये जातें हैं:

इस दिन कई राज्यों मे स्कूलों और भवनों में  देश के किसानों के लियें बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये जातें है । जिसमे ग्रमीण जनता और किसान अपनी बात सबके सामने रख सकतें हैं । ये दिन किसानों की सराहना और मदद का दिन होता हैं जो हमें कड़ी धूप ,बारिश और ठंड में भोजन उप्लब्ध कराते हैं । National farmer day

लखनऊ में किसानो का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post