WEF Report में स्थानीय निकायों में महिलाओं की भागीदारी की गणना को जरूरी माना : ईरानी

35 2
WEF Report
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:58 AM
bookmark

WEF Report नयी दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने अपनी लैंगिक अंतर रिपोर्ट में स्थानीय सरकारी निकायों में महिलाओं की भागीदारी को शामिल करने की आवश्यकता को स्वीकार किया है।

WEF Report

डब्ल्यूईएफ ने 2022 के लिए अपने वैश्विक लैंगिक अंतर (GGG) सूचकांक में भारत को 146 देशों में से 135वें स्थान पर रखा है। पिछले कई वर्षों से भारत का स्थान इस सूची में नीचे रहा है। सरकार ने बार-बार सूचकांक को यह कहते हुए खारिज किया कि सूचकांक पूरी तस्वीर पेश नहीं करता है क्योंकि इसमें स्थानीय निकायों के लिए चुनी गई महिलाओं को शामिल नहीं किया गया है।

डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए दावोस की यात्रा करने वाली ईरानी ने कहा कि इसने अपनी लैंगिक अंतर रिपोर्ट में स्थानीय सरकारी निकायों में महिलाओं की भागीदारी की आवश्यकता को मान्यता दी है।

उन्होंने ट्वीट किया कि दावोस 2023 में भारत - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में हमें यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि दावोस में डब्ल्यूईएफ ने लिंग अंतर रिपोर्ट में स्थानीय सरकारी निकायों में महिलाओं की भागीदारी की गणना करने की आवश्यकता को पहचाना है। यह पंचायत स्तर पर स्थानीय रूप से चुनी गई 14 लाख जमीनी स्तर की महिलाओं के लिए एक बड़ी जीत है।’’

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूईएफ ने भी भारत के लैंगिक बजट प्रणाली का अध्ययन करने की इच्छा जताई है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इसके अलावा डब्ल्यूईएफ ने भारत के लैंगिक बजट प्रणाली का अध्ययन करने की अपनी इच्छा की पुष्टि की है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को सुनिश्चित करने के प्रयासों की एक बड़ी स्वीकृति भी है।

ईरानी को लिखे पत्र में डब्ल्यूईएफ की सादिया जाहिदी ने कहा कि फोरम भारत के साथ महिलाओं के एजेंडे के आसपास सहयोग को मजबूत करने के लिए काम करेगा और वैश्विक डाटा संग्रह में सुधार के निम्नलिखित क्षेत्रों पर एक साथ काम करेगा और वैश्विक स्तर पर तुलनात्मक तरीके से स्थानीय राजनीतिक निर्णय लेने में महिलाओं की भागीदारी का आकलन करने का प्रयास करेगा।

उन्होंने जिस अन्य क्षेत्र का उल्लेख किया, वह फोरम के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारत सरकार द्वारा अपनी लैंगिक बजट प्रणाली के माध्यम से हासिल किए गए प्रभाव को प्रदर्शित कर रहा है, सभी क्षेत्रों में और शासन के सभी स्तरों पर लैंगिक समानता को बढ़ावा दे रहा है।

Ramcharitmanas Raw: आप ‘रामचरितमानस’ के विवादित वीडियो को लेकर राजेंद्र पाल गौतम को निष्कासित करे: भाजपा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

MUMBAI SAMACHAR: वीजा मामला: पूर्व मंत्री नवाब मलिक के बेटे-बहू को अग्रिम जमानत

2023 1largeimg 1258257807
MUMBAI SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:44 PM
bookmark
MUMBAI SAMACHAR:  मुंबई। यहां की सत्र अदालत ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के बेटे फराज और उनकी फ्रांसीसी बहू लॉरा हेमलिन उर्फ आयशा को वीजा अवधि विस्तार कराने के लिए जाली दस्तावेज जमा कराने के मामले में अग्रिम जमानत दे दी।

MUMBAI SAMACHAR

न्यायाधीश एम.जी. देशपांडे ने दंपति की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली। मुंबई के उपनगर स्थित कुर्ला पुलिस थाने में पिछले सप्ताह दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दंपति ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वे एजेंट द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा के शिकार हुए हैं। दंपति ने कहा कि विवाह प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए उन्होंने एजेंट की सेवा ली जो विवाद के केंद्र में है। पुलिस के मुताबिक, फ्रांसीसी नागरिक हेमलिन ने पर्यटन वीजा को दीर्घावधि निवास वीजा में परिवर्तित कराने के लिए दिए गए आवेदन में कथित तौर पर जाली दस्तावेज जमा किए थे। दंपति ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वे एजेंट द्वारा किए गए फर्जीवाड़ा के शिकार हुए हैं। दंपति ने कहा कि विवाह प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए उन्होंने एजेंट की सेवा ली जो विवाद के केंद्र में है।

SUICIDE IN ARMY CAMP: जबलपुर ट्रेनिंग सेंटर में कर्नल ने की आत्महत्या

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

SpiceJet ने अनुचित व्यवहार के कारण यात्री को विमान से उतारा

34 5
Spicejet: A passenger arrested for misbehaving with a crew member in 'Spicejet'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jan 2023 02:21 AM
bookmark
SpiceJet : नयी दिल्ली। स्पाइसजेट ने सोमवार को हैदराबाद जाने वाले एक यात्री को दिल्ली हवाई अड्डे पर अनुचित व्यवहार के कारण विमान से उतार दिया।

SpiceJet

यह घटना दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा के लिए स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-8133 में हुई। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में विमान में सवार एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित व्यवहार किया। यात्री ने चालक दल के सदस्यों को परेशान किया और उनके कार्य में बाधा उत्पन्न की।’’ बयान में कहा गया, ‘‘चालक दल ने पीआईसी (पायलट इन कमांड) और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना के बारे सूचित किया। उक्त यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे एक सहयात्री को उतारकर सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया।’’ नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह मामले को देख रहा है और उचित कार्रवाई करेगा।

Ramcharitmanas Raw: आप ‘रामचरितमानस’ के विवादित वीडियो को लेकर राजेंद्र पाल गौतम को निष्कासित करे: भाजपा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच