Vande Bharat Express Train: PM मोदी 25 मई को उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

21 22
Vande Bharat Express Train
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:41 PM
bookmark

Vande Bharat Express Train: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री इस अवसर पर नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Vande Bharat Express Train

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएमओ के मुताबिक यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। पीएमओ ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के स्वच्छ साधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रेलवे देश में रेल मार्गों का सौ प्रतिशत विद्युतीकृत करने की कोशिश में है।

इस दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में नए विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड में पूरे रेल मार्ग का 100 प्रतिशत विद्युतीकृत पूरा हो जाएगा। पीएमओ ने कहा कि विद्युतीकृत खंडों पर बिजली द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी।

बड़ा हादसा : मथुरा में बेकाबू कार पेड़ से टकरायी, चार युवकों की मौत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ahmedabad News : धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों को लेकर दाखिल याचिका पर तत्काल सुनवाई से कोर्ट का इनकार

20 25
Court refuses urgent hearing on petition filed regarding Dhirendra Shastri's programs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:55 AM
bookmark
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से बुधवार को इनकार कर दिया। याचिका में पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबारों के दौरान सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने वाली कोई गतिविधि न हो। शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख हैं।

Ahmedabad News

Ghaziabad latest news करंट की चपेट में बच्ची को देख दौड़ पड़ी मां, दोनों की दर्दनाक मौत

गुजरात के चार शहरों में 26 से लगेंगे दिव्य दरबार न्यायमूर्ति एसवी पिंटो ने जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था कि स्वयंभू बाबा का ‘दिव्य दरबार’ कार्यक्रम 26 मई से शुरू होने वाला है। याचिकाकर्ता अधिवक्ता केआर कोष्टी ने अदालत को बताया कि शास्त्री के ‘दिव्य दरबार’ गुजरात के चार शहरों- सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में 26 मई से सात जून के बीच लगेंगे। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यक्रमों में वक्ताओं को भड़काऊ और डराने-धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल करने से रोकने के निर्देश दिये जाये।

Ahmedabad News

New Delhi News : संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान : राहुल

सरकार ने तहसीन पूनावाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लागू नहीं किया याचिकाकर्ता ने दावा किया कि राज्य सरकार ने तहसीन पूनावाला मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को लागू नहीं किया है, जिसमें इसके लिए रोकथाम और उपचारात्मक उपाय निर्धारित किए गए हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह की मांग मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में उनके कार्यक्रमों के बाद की गई थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business News : भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में तय करेगा 140 किमी की दूरी

17 21
Amery electric scooter launched in the Indian market, will cover a distance of 140 km in a single charge
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:42 PM
bookmark
भारतीय बाजार में दिखेगा अब Amery का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी e-Sprinto ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Amery लॉन्च कर दिया है। यह भारत में मौजूद सबसे तेज दौड़ने वाले स्कूटर्स में से एक है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह रिमोट कंट्रोल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, फाइंड माई व्हीकल समेत अन्य फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Business News

New Delhi News : संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान : राहुल

क्या होगी खासियत कीमत की बात की जाए तो Amery की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए ऑथोराइज्ड ई-स्प्रिंटो डीलरशिप और शोरूम पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा ई-स्प्रिंटो पहले 100 ग्राहकों को शुरुआती ऑफर कीमत की पेशकश कर रहा है। 6 सेकेंड्स में पकड़ेगी स्पीड Amery इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W BLDC हब मोटर दी गई है, जो 2500W की पीक पावर प्रदान करती है। यह स्कूटर सिर्फ 6 सेकेंड्स में 0 से 40 किमी की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा तक है। रेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होकर 140 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर को सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

UPSC Result 2022: ना कोई कोचिंग ना ही गाइड फिर भी पहले ही प्रयास में औरैया के चैतन्य बन गए IAS

Business News

डिजिटल डिस्प्ले कि सुविधा होगी उपलब्ध इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दी गई है जो कि राइडर को हर समय सूचित और कंट्रोल प्रदान करती है। अन्य फीचर्स में रिमोट कंट्रोल लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, यूएसबी टार्जर, कीलेस रिमोट,फाइंड माई व्हीकल शामिल हैं। कलर ऑप्शन के लिए यह ब्लिसफुल व्हाइट, स्टर्डी ब्लैक (मैट) और हाई-स्पिरिट येलो में उपलब्ध है। Amery में यूनिक डिजाइन और बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।