New Rules : शनिवार (1 जून 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान किया गया। 4 जून 2024 को इलेक्शन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा लेकिन चुनावी नतीजों के आने से पहले ही जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। चलिए जान लेते हैं कि क्या है वो बड़ी खुशखबरी?
महंगाई के मोर्चे पर मिली बड़ी राहत
पिछले ढ़ाई महीने से देशभर में चुनावी माहौल गर्माया हुआ था। पक्ष-विपक्ष, एक-दूसरे पर पलटवार करते हुए चुनावी मैदान में पूरी तैयारियों के साथ कूदते हुए नजर आए। देशभर में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं को रैली से लेकर रोड शो तक करते हुए देखा गया। फिलहाल अब देश से चुनावी माहौल ठंडा हो गया है और आने वाली 4 तारीख को चुनाव के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे लेकिन हम आपको बता दें कि जून की शुरुआत होते ही महंगाई के मोर्चे पर गिरावट आई है जिससे जनता को बड़ी रहात मिली है। चलिए जान लेते हैं किन-किन मंहगे सामानों मे गिरावट आई है और इन सामानों के नए रेट क्या है?
SBI Credit Card की घटी कीमत
1 जून 2024 से SBI क्रेडिट कार्ड के नियम में जो नए बदवाल हुए हैं वो ये है कि एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सरकार से संबंधित लेन-देन करने पर रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ नहीं मिलेगा।
LPG के दाम में आई गिरावट
आपकी जानकारी के लिए बता दें महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG Cylinder की कीमतों में बदलाव करती हैं और शनिवार को सुबह छह बजे संशोधित दाम जारी कर दिए गए। हालिया बदलाव के बाद 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है।
आधार कार्ड होगा फ्री में अपडेट
बता दें ये बदलाव जून की 14 तारीख से लागू किया जाएगा। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया था और इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में अब इसके और बढ़ाए जाने की संभावना कम है। बताते चलें कि आधार कार्ड फ्री में अपडेट (Aadhaar Card Free Update) कराने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। फिलहाल इसके बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा।
Driving Licence Test में आया नया बदलाव
शनिवार 1 जून से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे, अभी तक ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे लेकिन अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट (Private Institute) में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) होगा और उन्हें लाइसेंस मिल सकेगा।
सरकारी नौकरी को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।