Sunday, 12 January 2025

पार्टी अध्यक्ष बनते ही नीतीश कुमार को मिली खुशखबरी, इंडिया अलायंस में मिलेगा संयोजक का पद

नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस (INDIA alliance)का संयोजक घोषित किया जा सकता है।

पार्टी अध्यक्ष बनते ही नीतीश कुमार को मिली खुशखबरी, इंडिया अलायंस में मिलेगा संयोजक का पद

Bihar News : नीतीश कुमार के जेडीयू पार्टी की कमान संभालते ही उनके लिए खुशखबरी का रास्ता खुल गया है, सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस (INDIA alliance)का संयोजक घोषित किया जा सकता है।  आपको बता दें की कई दिनों से इस बात पर अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या नीतीश कुमार इंडिया लाइंस में अपनी अवहेलना को लेकर नाराज चल रहे हैं या जिस तरीके से बीजेपी की ओर से बिहार में लगातार उन पर आक्षेप किये जा रहे थे, कभी उनके गिरते स्वास्थ्य का हवाला दिया जाता तो कभी उनकी फिसलती ज़बान का और उन्हें कमजोर बताने की कोशिश की जा रही थी।  ऐसे में नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस में संयोजक की भूमिका मिलने से सभी तरह की अफवाह और अटकलो पर भी विराम लग जाएगा।

नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस में मिलेगा संयोजक का पद

केवल संयोजक ही नहीं अब सीट शेयरिंग को लेकर भी नीतीश कुमार एक बड़ी भूमिका में नज़र आ सकते हैं।  आपको बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर INDIA alliance की एक बड़ी बैठक की गई है कि जिसमें सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर आम राय बन गई है। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम नीतीश कुमार और राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के साथ एक वर्चुअल बैठक की है।  बताया जा रहा है इस बैठक के दौरान 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई है और सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार को जल्द ही संयोजक का पद भी दिया जा सकता है और साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है

Bihar News

मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है

नीतीश कुमार को लेकर कुछ दिन पहले तक अटकलों का बाजार गर्म था।  ऐसी खबरें चल रही थी कि वह संयोजक का पद नहीं दिए जाने से नाराज है या फिर वह वापस एनडीए में भी जा सकते हैं लेकिन JDU  का फिर से अध्यक्ष बनने के बाद काफी बाते  स्पष्ट हुई है विपक्ष के नेताओं की इस बैठक के बाद नीतीश कुमार के लिए बड़ी भूमिका पर बताई जा रही है।  आपको बता दे विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम सबसे पहले बिहार से नीतीश कुमार ने ही शुरू की थी और वह देश भर में कई नेताओं से इस संयुक्त विपक्षी गठबंधन को बनाने के लिए मिले थे और कई मुलाकातों के बाद इंडिया एयरलाइंस गठबंधन को शक्ल दी गई थी।  अब ऐसे में उन्हें संयोजक की भूमिका दिया जाना उनके इस पहल की बड़ी जीत बताया जा रहा है।  सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार के नाम पर अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने अपनी सहमति देती है और अब सीट शेयरिंग के मुद्दे पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।  इससे पहले भी नीतीश कुमार ने बयान में कहा था कि जल्द ही सीट शेयरिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी चाहिए।

दलित पार्षद की पिटाई दुर्भाग्यपूर्ण, मायावती बोलीं- सरकार दोषियों के खिलाफ करे सख्त कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post