नई दिल्ली (एजेंसी)। आयकर विभाग ने आज रीयल एस्टेट क्षेत्र के बड़े समूह ओमेक्स पर छापा मारा। देश भर में कंपनी के कई परिसरों पर एक साथ पड़ताल चल रही है। आयकर सूत्रों के अनुसार ओमेक्स समूह के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब स्थित ठिकानों पर जांच चल रही है। ओमेक्स बिल्डर के दिल्ली और हरियाण स्थित कॉरपोरेट ऑफिसों पर इनकम टैक्स की टीम ने आज सुबह छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापा यहां अनएकाउंटेड ट्रांजैक्शन और कैश में लेनदेन के इनपुट मिलने के बाद डाला गया है।
इनकम टैक्स की यह रेड चंडीगढ़ यूनिट ने की है, वहीं इसका लाजिस्टिक नोएडा यूनिट की तरफ से दिया गया है। नोएडा में भी दो स्थानों पर छापे डाले जाने की सूचना है। हालांकि इसकी पुष्टिï नहीं हो पाई है।
इनकम टैक्स से मिली जानकारी के मुताबिक, देश भर में ओमेक्स बिल्डर के 45 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इसमें 27 स्थान दिल्ली-एनसीआर में है. इसके अलावा लखनऊ और चंडीगढ़ में भी सर्च की जा रही है।इस छापे के लिए नोएडा यूनिट की ओर से सिर्फ लॉजिस्टिक प्रोवाइड कराया गया है, बाकि इनपुट और सर्च चंडीगढ़ यूनिट की है। बताया गया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे एक साथ इन स्थानों पर सर्च कंडक्ट की गई है. फिलहाल पूछताछ की जा रही है।