Panjab News : नई दिल्ली/अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 62 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। बल के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Panjab News
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने बृहस्पतिवार की रात अमृतसर जिले के रोरांवाला खुर्द गांव के अग्रिम इलाके में मोहम्मद महमूद आलम तुलू को रोका। प्रवक्ता के अनुसार वह व्यक्ति भारत की ओर से सीमा बाड़ के करीब पाकिस्तान की ओर जा रहा था।
बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बांग्लादेशी नागरिक ने जवानों को बताया कि वह गलती से सीमा क्षेत्र में पहुंच गया। उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली और उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। उसने कहा कि वह बांग्लादेश के मदारीपुर का रहने वाला है और वह पंजाब में अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान जाने के लिए भारत आया था।
प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट और छह महीने का वैध भारतीय वीजा था। उसने बल को बताया कि वह शादीशुदा है और उसका परिवार पाकिस्तान में रहता है। हालांकि, उस व्यक्ति के पास पाकिस्तान का वीजा नहीं था।