MP Board Paper Leak : मध्य प्रदेश में आज से 10वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हुई थी। आज (05 फरवरी) 10वीं का हिंदी के विषय की बोर्ड परीक्षा थी। जिसके प्रश्नपत्र की परीक्षा शुरू होने से पहले ही टेलीग्राम पर वायरल होने की खबर आ गई। मामले का संज्ञान लेते हुए डीईओ ने परीक्षा खत्म होने के बाद मामले में कार्रवाई करने को कहा। हालांकि एग्जाम में कोई दखल नहीं किया गया और सभी सेंटर्स पर परीक्षा जारी रही।
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
परीक्षा के खत्म होने पर मध्यप्रदेश बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने प्रश्नपत्र लीक होने की खबर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एमपी बोर्ड 10वीं हिंदी का पेपर लीक नहीं हुआ है। झूठी खबर फैलाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने पेपर लीक की बात नकारते हुए कहा कि यह झूठी खबर है, जिससे लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। छात्र मेहनत करें। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।
सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी परीक्षा
MP Board के जारी किए शेड्यूल के मुताबिक मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 7,501 केंद्र बनाए गए हैं। एमपी बोर्ड के अनुसार इस बार परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं प्रश्न पत्र का पैकेट परीक्षा केंद्र के अंदर ही खोला जाएगा। जिस समय पेपर की सील को खोला जाएगा, उस समय बोर्ड के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।
पेपर डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली में हुआ बदलाव
आपको बता दें MP Board ने इस बार बोर्ड ने पेपर डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली में भी बदलाव किया है। जिसके मुताबिक इस बार प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधित्व रहेंगे। वहीं, इस पूरी प्रक्रिया को ऐप के जरिए मॉनिटर भी किया जाएगा।
परीक्षा माफियाओं पर लगेगी रोक, संसद में पारित हुआ विधेयक
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।