Saturday, 9 November 2024

पितृ पक्ष क्यों है खास, यूं भी समझ सकते हैं आप

Pitru Paksha-2024 : पितृ पक्ष यानि कि अपने पूर्वजों को याद करने वाला समय। पितृपक्ष-2024 बुधवार 17 सितंबर 2024 से…

पितृ पक्ष क्यों है खास, यूं भी समझ सकते हैं आप

Pitru Paksha-2024 : पितृ पक्ष यानि कि अपने पूर्वजों को याद करने वाला समय। पितृपक्ष-2024 बुधवार 17 सितंबर 2024 से शुरू हुआ है। इस बार पितृ पक्ष बुधवार 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस दौरान धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सभी नागरिक अपने-अपने ढंग से अपने पितृ देवताओं का तर्पण करेंगे। पितृ पक्ष को अनेक प्रकार से समझा तथा समझाया जा सकता है। हमने एक अनोखे अंदाज में पितृ पक्ष को समझाने का प्रयास किया है। दरअसल प्रशासनिक अधिकारी रह चुकी सुश्री कमलेश गुप्ता “कमल” एक रचनाकार हैं। कमलेश गुप्ता “कमल” ने पितृ पक्ष को लेकर एक शानदार कविता लिखी है। उसी कविता से समझ लेते हैं पितृ पक्ष को।

पितरों को नमन

वो कल थे तो आज हम हैं उनके ही तो अंश हम हैं,
जीवन मिला उन्हीं से उनके कृतज्ञ हम हैं ।

सदियों से चलती आयी श्रंंखला की कड़ी हम हैं,
गुण धर्म उनके ही दिये, उनके प्रतीक हम हैं ।

रीत-रिवाज़ उनके हैं दिये संस्कारों में उनके हम हैं,
देखा नहीं सब पुरखों को,पर उनके ऋणी तो हम हैं।

पाया बहुत उन्हीं से पर न जान पाते हम हैं,
दिखते नहीं वो हमको पर उनकी नजऱ में हम हैं।

देते सदा आशीष हमको,धन्य उनसे हम हैं,
खुश होते उन्नति से, दुखी होते अवनति से।

देते हमें सहारा उनकी संतान जो हम हैं,
इतने जो दिवस मनाते, मित्रता प्रेम आदि के,
पितरों को भी याद कर लें,जिनकी वजह से हम हैं।

आओ नमन कर लें, कृतज्ञ हो लें,क्षमा माँग लें, आशीष ले लें
पितरों से जो चाहते हमारा भला, उनके जो अंश हम हैं…!!!

सर्व पितृ/ पितरों को शत शत नमन!! Pitru Paksha-2024

गोरखपुर में सिरफिरे आशिक ने दिया प्यार का खतरनाक अंजाम, जानकर कांप जाएगी रूह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post