ब्रिटेन ग्लासगो सीओपी-26 सम्मेलन में पीएम मोदी ले सकते हैं हिस्सा, 31 अक्तूबर से होगी शुरुआत
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जलवायु परिवर्तन के शुभ अवसर पर ब्रिटेन के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र महासभा…
Anzar Hashmi | October 19, 2021 1:19 AM
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जलवायु परिवर्तन के शुभ अवसर पर ब्रिटेन के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र महासभा सीओपी-26 सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। यह सम्मेलन 31 अक्तूबर से 11 नवंबर तक आयोजित होना है। हालांकि अभी कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा (Official Announcement) नहीं की गई है।
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव भी इस दौरान विभिन्न सत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शुमार है जो कि जलवायु परिवर्तन (Climate change) की चुनौतियों से निपटने के लिए सतत प्रक्रिया के तहत कार्य करता जा रहा है।
अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत द्वारा किए जा रहे कोशिश को हाल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने काफी सराहा है। पीएम मोदी से टेलीफोन वार्ता के दौरान उन्होंने भारत को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया का अगुवा बता दिया था।
पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार सीओपी -26 में अबकी बार बैठक में ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के स्तर और जलवायु शमन और अनुकूलन वित्त से 1.5 डिग्री तक सीमित करवाने के लिए रोडमैप, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन को कम करने के प्रभावी उपायों को लागू करने के लिए, कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 100 करोड़ रुपये हर साल देने के वादे की प्रतिबद्धता जैसे विषय सम्मेलन के एजेंडे में लगे हुए हैं।
आईपीसीसी (IPCC) की रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि दुनिया में बढ़ते औद्योगीकरण की वजह से ग्लोबल वार्मिंग के असर को 1.5 डिग्री नीचे रखने का मौका अब दुनिया (WORLD) पूरी तरह से खो चुकी है जानकारी के अनुसार 2040 तक ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने के आसार हैं।