Thursday, 8 May 2025

200 से ज्यादा चुनावी सभाएं व 80 इंटरव्यू, पीएम मोदी ने की कड़ी मेहनत

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपना चुनाव प्रचार…

200 से ज्यादा चुनावी सभाएं व 80 इंटरव्यू, पीएम मोदी ने की कड़ी मेहनत

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपना चुनाव प्रचार खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 200 से ज्यादा चुनावी सभाएं की यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

PM Modi

पीएम मोदी का चुनावी प्रचार हुआ खत्म

केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लगभग हर राज्य में चुनावी जनसभाएं कर जनता को संबोधित किया और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई नीतियों और योजनाओं के बारे में बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश भर में 200 से ज्यादा चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया इसके अलावा उन्होंने मीडिया को 80 के करीब इंटरव्यू दिए इन इंटरव्यू में उन्होंने जहां केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार की नीतियों पर अपने विचार रखे वही 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने आने वाले वर्षों के लिए अपने विजन को भी इन इंटरव्यू में जनता के सामने रखा।

कन्याकुमारी में लगाएंगे ध्यान

प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान को समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री गुरुवार 30 मई की शाम कन्याकुमारी जाएंगे। जहां वह रॉक मेमोरियल पर एक दिन और एक रात ध्यान लगाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई में की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। यह वही स्थान है जहां कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी ध्यान साधना करते रहे हैं। इससे पहले बाबा केदारनाथ में भी उन्होंने ध्यान लगाया था। इस बार वह कन्याकुमारी में ध्यान लगाएंगे। PM Modi

यूपी पुलिस में दिखी इंसानियत,बेहोश बंदर की ऐसे बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post