PM Modi : मंगलवार (07 मई) को देशभर के 11 राज्यों की 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें गुजरात की 25 सीटें भी शामिल है। जहां सुबह के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। पीएम मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने मतदान केंद्रे पहुंचने के बाद एक बुजुर्ग शख्स के पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया। जिसके बाद से लोगों ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो शख्स है कौन?
PM मोदी ने छुए किसके पैर?
अहमदाबाद में वोटिंग सेंटर पर पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी मौजूद थे। मतदान केंद्र में पहुंचने के साथ ही पीएम ने सबसे पहले अपने बड़े भाई के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। आपको बता दें सोमभाई पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई हैं। वह हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करते थे और अब रिटायर हो चुके हैं। सोमाभाई के बाद अमृतभाई मोदी हैं। इनके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं पीएम मोदी। पीएम मोदी प्रह्रलाद और पंकज से बड़े हैं। पीएम मोदी इससे पहले साल 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में जब वोट डाले थे तब भी उन्होंने सोमाभाई से मुलाकात की थी। जिसके बाद ही पीएम मोदी ने वोट डाला था। तब मीडिया से बात करते हुए सोमाभाई भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप देश के लिए बहुत मेहनत करते हैं, मैं इतना कहना चाहूंगा कि उनको परिश्रम करते देखना अच्छा लगता है।
PM Modi
वोट डालने के बाद क्या बोले PM मोदी?
गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा ‘आज तीसरे चरण का मतदान है। हमारे देश में ‘दान’ का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। 4 चरण की वोटिंग बाकी है। यह एकमात्र स्थान है, जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं और अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat to cast his vote for #LokSabhaElections2024
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/eg9MaQ1hQS
— ANI (@ANI) May 7, 2024
साथ ही पीएम मोदी ने मीडिया से कहा, कि इस गर्मी में आप लोग दिन रात दौरा कर रहे हैं। आप अपनी सेहत की चिंता करें। मीडिया में कंपीटशन है। आप लोगों को समय से आगे दौड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान है, मैं देशवासियों को आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। यही जगह है जहां मैं रेगुलर मतदान करता हूं। मैं कल रात को आंध्र से आया हूं। अभी गुजरता में हूं। मध्य प्रदेश जाना है, जिसके बाद में तेलंगाना जाऊंगा।
जारी हुए हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं के नतीजे, रिधिमा शर्मा रही टॉपर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।