PM Suryodaya Yojana 2024 : देश की केंद्र सरकार की ओर से पहले भी कई तरह की योजनाओं को शुरू किया जा चुका है। जिसकी मदद से देश के कई जरूरतमंदों, गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार की ओर से एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका ऐलान 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दिल्ली में किया गया। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल की सुविधा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इस योजना को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है। इसका लाभ कौन और कैसे लिया जा सकता है।
क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के जरिए लगभग एक करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाया जाएंगा, जिसे सूरज की रोशनी से चार्ज किया जा सकेंगा। इसे लगाने से बिजली की खपत में कमी आएंगी और लोगों को बिजली कनेक्शन को लेकर आने वाले परेशनियों से भी छूटकारा पाने में मदद मिलेगी। इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर बने अपने आवास पर संबंधित विभाग की मीटिंग बुलाई और कहा कि हर वे घर जिनके यहां छत है, उन्हें सूर्य की एनर्जी का फायदा मिलेगा और बिजली की बिल भी कम हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से बिजली की जरूरतों का उपयोग भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किया जा सकता है।
कौन ले सकता है PM Suryoday Yojana 2024 का लाभ?
आपको बता दें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लिया गया यह फैसला कम और मध्यम आय वाले लोगों के लिए है। यानी इस योजना के तहत लोअर-मिडिल इनकम क्लास के लोगों के घर में सोलर एनर्जी से बिजली पहुंचानी है। इस योजना का लाभ यहीं लोग ले सकते हैं।
सब्सिडी का भी किया गया इंतजाम
जानकारी के अनुसार हर परिवार के लिए दो किलोवॉट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट पर बेंचमार्क कास्ट की 60 पर्सेंट सब्सिडी मिलेगी। इसके बाद अगले एक किलोवाट पर 40 प्रतिशत और सब्सिडी मिलेगी। वर्तमान बेंचमार्क प्राइसेज पर 3 किलोवॉट के प्लांट पर एक लाख 45 हजार रुपये की लागत आएगी। एक किलोवॉट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवॉट सिस्टम्स के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवॉट या इससे अधिक के सिस्टम्स के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी बनती है।
योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल का लाभ लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए सरकार की तरफ से पोर्टल जारी होने के बाद पूरी तरह से जानकारी मिल सकेगी।
1. आधार कार्ड
2. आय प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाणपत्र
4. राशन कार्ड
5. बिजली का बिल
6. मोबाइल नंबर
7. बैंक डिटेल
8. पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें PM Suryoday Yojana 2024 के लिए आवेदन ?
Step 1 – इस नई स्कीम के तहत अप्लाई करने के लिए आपको सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Step 2 – रजिस्ट्रेशन करते ही आपका अपना अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। उसपर जाकर लॉगिन करना है और जरूरी जानकारी जैसे इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मांगी जा सकती है, जिसे अपलोड कर आपको सब्मिट कर देना है।
Step 3 – इसके बाद आपको सरकार की तरफ से उन रजिस्टर्ड विक्रेता की लिस्ट मिल जाएगी, जो आपके इलाके में उपलब्ध हैं।
Step 4 – लिस्ट में विक्रेता को सिलेक्ट करने के बाद आपका आवेदन अप्रूवल के लिए DISCOM के पास पहुंच जाएगा।
Step 5 – जैसे ही DISCOM की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है, आप सोलर प्लांट लगवा सकेंगे। जैसे ही सोलर प्लांट इंस्टाल हो जाता है, प्लांट की डिटेल आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर सब्मिट करनी है, और नेट मीटर के लिए अप्लाई करना है।
Step 6 – आखिर में आपको पोर्टल के जरिए ही बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसेल्ड चेक सब्मिट करना होगा। कुछ ही दिनों में सरकार की तरफ से मिलने वाला फायदा आप तक पहुंच जाएगा।
लोकसभा के टिकटों पर भाजपा का मैराथन मंथन, 100 नाम फाइनल
देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।