Monday, 17 February 2025

Himachal Pradesh Election : विकास के दम पर मिल रहा लोगों का विश्वास: विपिन सिंह परमार

Himachal Pradesh Election :  पालमपुर। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में हुए अभूतपूर्व विकास से…

Himachal Pradesh Election : विकास के दम पर मिल रहा लोगों का विश्वास: विपिन सिंह परमार

Himachal Pradesh Election :  पालमपुर। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में हुए अभूतपूर्व विकास से लोगों का विश्वास बढ़ा है और विकास से लोगों के दिल तथा दिमाग में स्थान हासिल किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार को सुलह हलके में नव स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैरघटा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जमा दो करना लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि इलाके की मांग और क्षेत्र की जरूरत को पूर्ण किया गया, ताकि बैरघटा के बच्चों को भी शिक्षा घरद्वार उपलब्ध हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आभार प्रकट किया।

Himachal Pradesh Election :

परमार ने कहा कि बैरघटा सुलह विधानसभा क्षेत्र का प्रवेशद्वार है। बैरघटा में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर करोड़ांे रुपये व्यय किये जा रहे हैं। बैरघटा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। बैरघटा में बच्चों को खेलने के लिये 10 लाख की लागत से मैदान बनाया गया है। बैरघटा और डूहक को जोड़ने के लिए न्यूगल खड्ड पर 18 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है और इस सड़क पर लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय होने हैं। इसके निर्माण से थुरल से दूरी कम होने से लोगों के धन और समय की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि बैरघटा-कंडेरा को भी जोड़ने के लिये पुल के निर्माण पर 5 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इस पुल के कार्य को शीघ्र आरम्भ करने को कहा गया है। पखी में मौल खड्ड पर डबल लेन पुल निर्माण पर 12 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। थुरल में अस्पताल को स्तरोन्नत कर 100 बिस्तरों का बनाया गया। इस पर साढ़े 18 करोड़ की लागत से भवन बनाया जा रहा है। थुरल कॉलेज में होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग विषय को भी आरंभ किया जाएगा।

Himachal Pradesh Election :

इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष, सपडुल पंचायत के लिंजन और कोतवाल लाहड़ में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही निपटारा कर दिया।

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान बैरघटा रणवीर सिंह भूरिया, उपप्रधान अमीर सिंह, आंचल राणा, सपडुल के प्रधान जोबन राम गुलेरिया, उपप्रधान बलवंत सिंह, देश राज डोगरा, ज्ञान चंद, पृथी चंद भूरिया, पवना देवी, सरोज शर्मा, जोगिंदर चौहान, नायब तहसीलदार कुलतार सिंह, प्रधानाचार्य संजीव जम्वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Related Post